अपनी एक शिष्या के साथ रेप करने के आरोपी स्वयंभू बाबा दाती महाराज ने मंगलवार दोपहर को दिल्ली की चाणक्यपुरी क्राइम ब्रांच में सरेंडर कर दिया. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दाती महाराज को पेश होने के लिए बुधवार तक का समय दिया था.
गौरतलब है कि पीड़िता ने कुछ दिन पूर्व आरोप लगाया था कि दाती महाराज के दिल्ली और राजस्थान स्थित आश्रमों में उसका यौन उत्पीड़न किया था.
हालांकि बलात्कार के आरोप लगने के बाद दाती महाराज ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''मैं उस लड़की पर कोई आरोप नहीं लगाऊंगा क्योंकि वह मेरी बेटी है और रहेगी. यहां तक कि अगर मुझे फांसी भी दे दी जाए, तो भी मैं उसपर कोई आरोप नहीं लगाउंगा. अगर मैंने कुछ भी गलत किया है तो कानूनी संस्थाएं उसे देखेंगी. मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा.''
दाती महाराज पिछले कुछ वर्षों में बलात्कार के आरोप लगाये जाने वाले स्वघोषित धर्म गुरुओं में से एक हैं. बीते वर्ष अगस्त के महीने में धर्मगुरु राम रहीम को 2002 में दो महिलाओं के साथ बलात्कार का दोषी पाए जाने के बाद एक विशेष सीबीआइ अदालत ने 20 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी. उनको सजा सुनाए जाने के बाद पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बड़े पैमाने पर हिंसा की घटनाएं हुई थीं.