-
Twitter / @IPL

ओपनर पृथ्वी साव (56) और ऋषभ पंत (49) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल-2019 के एलिमिनेटर मैच में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हरा दिया। विशाखापत्तनम में मिली इस जीत से दिल्ली ने क्वॉलिफायर-2 में जगह बना ली जहां उसकी भिड़ंत 10 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से होगी।

हैदराबाद ने 8 विकेट पर 162 रन बनाए, जिसके बाद दिल्ली ने 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया। दिल्ली के लिए ओपनर पृथ्वी साव ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और ऋषभ पंत ने 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 49 रन बनाए। हैदराबाद के लिए राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद ने 2-2 विकेट लिए।

मैन ऑफ द मैच रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 49 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 21 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के जड़े। पंत ने रदरफोर्ड के साथ छठे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। वह 19वें ओवरकी पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में नबी के हाथों लपके गए।

दिल्ली टीम को पृथ्वी साव (56) और शिखर धवन (17) ने सधी शुरुआत दी और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। धवन (17) को 66 के टीम स्कोर पर दीपक हुड्डा की गेंद पर साहा ने स्टंप आउट किया। उन्होंने 16 गेंदों पर 3 चौके लगाए। साव ने इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा जो उनके आईपीएल करियर की चौथी फिफ्टी रही। उन्हें खलील अहमद ने विजय शंकर के हाथों कैच कराया। साव ने 38 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े।

स्पिनर राशिद खान ने दिल्ली को पारी के 15वें ओवर में 2 झटके दिए। उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद पर कोलिन मुनरो (14) और चौथी गेंद पर अक्षर पटेल (0) को शिकार बनाया। इसके बाद 19वें ओवर में भी भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट झटके। उन्होंने रदरफोर्ड (9) को पहली ही गेंद पर नबी के हाथों कैच कराया। फिर पांचवीं गेंद पर ऋषभ पंत (49) को भी नबी ने लपका। अमित मिश्रा को फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के चलते अंतिम ओवर में आउट करार दिया गया।

शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से सनराइजर्स हैदराबाद ने इस एलिमिनेटर मैच में 8 विकेट पर 162 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। सनराइजर्स की ओर से मार्टिन गप्टिल ने 36, मनीष पांडे ने 30, कप्तान केन विलियमसन ने 28 और विजय शंकर ने 25 रन बनाए। ये सभी हालांकि अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।

दिल्ली की ओर से कीमो पॉल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 32 रन देकर 3 विकेट लिए। पेसर इशांत शर्मा ने 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया जबकि ट्रेंट बोल्ट को भी 1 ही विकेट मिला। सनराइजर्स की टीम अंतिम 6 ओवरों में विजय शंकर और मोहम्मद नबी (20) की पारियों की बदौलत 69 रन जोड़ने में सफल रही।

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। ओपनर गप्टिल ने सनराइजर्स को तेज शुरुआत दिलाई लेकिन गेंदबाजों ने दिल्ली को वापसी दिलाई। गप्टिल ने इशांत शर्मा पर छक्का जड़ने के बाद ट्रेंट बोल्ट पर लगातार 2 छक्के मारे। इशांत ने ऋद्धिमान साहा (08) को मिड ऑफ पर अय्यर के हाथों कैच कराके दिल्ली को पहली सफलता दिलाई।

गप्टिल ने अक्षर पटेल का स्वागत भी छक्के के साथ किया जबकि मनीष पांडे ने इशांत पर 2 चौके मारे जिससे टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 54 रन बनाए। श्रेयस ने इसके बाद गेंद अमित मिश्रा को थमाई और इस लेग स्पिनर ने अपने कप्तान को निराश नहीं करते हुए गप्टिल को कीमो पॉल के हाथों कैच कराया। गप्टिल ने 19 गेंद का सामना करते हुए 4 छक्के और 1 चौका मारा।

पांडे और कप्तान केन विलियमसन को मिश्रा और अक्षर की फिरकी के सामने स्ट्राइक रोटेट करने में परेशानी हुई। सनराइजर्स ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 70 रन बनाए। बल्लेबाजों पर रन गति में इजाफा करने का दबाव दिख रहा था और ऐसे में पांडे कीमो पॉल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में रदरफोर्ड को कैच दे बैठे। पांडे ने 36 गेंद में 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाए। विलियमसन ने रदरफोर्ड पर चौके के साथ 15वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन इशांत ने उन्हें बोल्ड कर दिया। विलियमसन ने 27 गेंद में दो चौकों से 28 रन बनाए।