उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है जिसमे एक दलित महिला को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने एक सार्वजनिक हैंड पंप से पानी पी लिया था. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आरोप है कि दलित महिला इलाके के सार्वजनिक हैंड पंप से पानी पीने गई तो, स्थानीय गुंडों ने उसकी पिटाई कर दी.
घटना 17 अगस्त की बताई जा रही है. मामले सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
A Dalit woman in Moradabad's Bhojpur thrashed by local goons, allegedly for drinking water from a public hand pump. Deputy SP Vishal Yadav says 'The matter is being investigated and the culprits will be arrested soon' 17.8.18) pic.twitter.com/KQFsYNGjzI
— ANI UP (@ANINewsUP) August 21, 2018
मुरादाबाद डिप्टी एसपी विशाल यादव ने समाचार एजेंसी को बताया कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जल्द ही इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.