-
ANI

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है जिसमे एक दलित महिला को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने एक सार्वजनिक हैंड पंप से पानी पी लिया था. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आरोप है कि दलित महिला इलाके के सार्वजनिक हैंड पंप से पानी पीने गई तो, स्थानीय गुंडों ने उसकी पिटाई कर दी.

घटना 17 अगस्त की बताई जा रही है. मामले सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मुरादाबाद डिप्टी एसपी विशाल यादव ने समाचार एजेंसी को बताया कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जल्द ही इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.