-
ANI Screenshot

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में रविवार को देर शाम कुछ बदमाशों ने थाने के अंदर ही लोहे के धारदार हथियार से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. यह सारी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे आरोपी हाथ में कुदाल लिए तेजी से पुलिसकर्मियों की ओर बढ़ रहा है. वहीं ठइस वीडियो में एक अन्य शख्स भी नजर आ रहा है, जिसके पास से आरोपी निकलता है. घटना के वक्त एक पुलिसकर्मी फोन पर बात करता दिख रहा है, जबकि दूसरा किसी अन्य काम में व्यस्त है.

उन्हें आरोपी के आने का पता तक नहीं चलता है. आरोपी पीछे से पहले पुलिसकर्मी पर कुदाल से हमला करता है और पीड़ित वहीं ढेर हो जाता है. जबकि दूसरा पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाता आरोपी उस पर भी हमला कर देता है.

हमले के बाद मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दोनों घायलों में से हेड कॉन्स्टेबल उमेश बाबू की हालत काफी गंभीर है. जिसके चलते रामबाबू को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है. जबकि आरक्षक गजराज का भिंड में ही इलाज चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना रविवार देर शाम की है. जब उमरी थाना पुलिस ने विष्णु राजावत नाम के युवक को भिंड में शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया था. विष्णु को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने विष्णु को लॉकअप में बंद करने के बजाय उसे थाने में खुले में ही बैठा दिया. कुछ देर बाद विष्णु का एक साथी मानसिंह भी थाने आया. जहां कुछ देर तक बातचीत करने के बाद दोनों ने पुलिस पर पास ही रखी कुदाली से हमला कर दिया

-
ANI Screenshot

पुलिस कर्मियों पर हमला करने के बाद दोनों आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी विष्णु राजावत रेत के अवैध खनन के कारोबार से जुड़ा है और इसी के चलते उसे गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के कुछ देर तक तो विष्णु शांत बैठा रहा, लेकिन कुछ ही देर में अपने साथी के आने पर उसके साथ मिलकर उसने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उमेश बाबू को गर्दन में लगी गंभीर चोट के चलते दिल्ली रेफर कर दिया गया है.