राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार सुबह श्रीनगर से हिज्बुल मुजाहिद्दीन के चीफ सैयद सलाउद्दीन के बेटे सैयद शकील अहमद को उसके घर से गिरफ्तार किया. ये गिरफ्तारी आतंकी फंडिंग के मामले में की गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनआईए ने उनके घर पर पहले छापा मारा, जहां से उन्हें कई चौंकाने वाले दस्तावेज मिले इसके आधार पर सैयद शकील अहमद को गिरफ्तार किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए ने सैयद शकील अहमद को अपनी बात रखने के लिए तीन-चार बार मौका दिया, लेकिन उसने 2011 के टेरर फंडिंग के केस के मामले में कोई भी जानकारी जांच एजेंसी को नहीं दी.
NIA team along with CRPF and local police arrested Shakeel, the son of Hizb-ul-Mujahideen chief Syed Salahuddin from Rambagh in Srinagar: NIA Spokesperson to ANI
— ANI (@ANI) August 30, 2018
बताया जा रहा है कि उनके पास मनी ट्रांजेक्शन और विदेशों में मौजूद सैयद सलाउद्दीन के बेटों के अकाउंट के बारे में विस्तृत जानकारी है.
बता दें कि इससे पहले भी एनआईए सलाउद्दीन के एक बेटे को गिरफ्तार कर चुकी है. पिछले साल एनआईए ने सैयद शाहिद को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था. तभी से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.
एनआईए ने सलाउद्दीन के बेटे को श्रीनगर के रामबाग इलाके से गिरफ्तार किया. पिछले साल ही आतंकी संगठनों को फंडिंग करने के आरोप में एनआईए सलाउद्दीन के बेटे सैयद शाहिद को गिरफ्तार कर चुकी है, एनआईए की ओर से उसपर चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है.
सलाहुद्दीन का बड़ा बेटा सैयद शकील अहमद श्रीनगर के शेरे कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में मेडिकल असिस्टेंट है. दूसरा बेटा जावेद युसूफ बडगाम में ही जोनल एजुकेशन ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर है. तीसरा बेटा शाहिद युसूफ श्रीनगर में कृषि विभाग में काम करता था. चौथा बेटा वाहिद युसूफ श्रीनगर के शेरे कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में डॉक्टर है. पांचवां बेटा सैयद मुईद कंप्यूटर इंजीनियर है.