-
Twitter / @BCCI

पहले दो टेस्ट मैचों में बुरी तरह से हारने वाली विराट की सेना ने तीसरे टेस्ट में अपना जलवा दिखाया और मेजबान टीम पर दबाव बना दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए जिसके जबाव में इंग्लैंड की पहली पारी भारतीय गेंदबाजों के सामने धराशाई हो गई और पूरी टीम 161 रन बनाकर पवैलियन लौट गई और भारत को पहली पारी के आधार पर 168 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली. भारत की तरफ से पहली पारी में आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए और इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी.

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर था 31 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 124 रन और चेतेश्वर पुजारा 33 और विराट कोहली 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. फिलहाल, इस टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर 292 रन की बढ़त बना ली है,जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं.

टीम इंडिया द्वारा पहली पारी में बनाये गए 329 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की टीम को एलिस्टर कुक और कीटोन जेनिंग्स की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर इशांत शर्मा ने 29 रन बना चुके कुक को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलवाई. पहले विकेट के लिए कुक और जेनिंग्स के बीच 54 रन की साझेदारी हुई. इसके अगले ही ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने कीटोन जेनिंग्स (20) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया.

-
Twitter / @BCCI

इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ओलिवर पोप (10) को विकेट के पीछे पंत के हाथों अपना शिकार बनाया. आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 25वें ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (16) को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलवाई.

30वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स (10) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाकर मेजबान इंग्लैंड को पांचवा झटका दिया. इसके अगले ही ओवर (31वें) में हार्दिक पांड्या ने जॉनी बेयरस्टो (15) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करकार पवेलियन का रास्ता दिखाया और इसी ओवर की आखिरी गेंद पर पांड्या ने क्रिस वोक्स को अपना शिकार बनाया.

इसके बाद पांड्या ने आदिल राशिद (5) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट करवाया.इसके बाद 33वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पांड्या ने स्टुअर्ट ब्रॉड को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा. 39वें ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने जोस बटलर (39) को स्थानापन्न खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट करवाकर अंग्रेज बल्लेबाजी को समेट दिया.

टीम इंडिया की तरफ से पांड्या के पांच विकेटों के अलावा बुमराह और इशांत शर्मा ने 2-2, जबकि मोहम्मद शमी ने 1 विकेट झटके.

दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और केएल राहुल की जोड़ी ने जोरदार शुरुआत दिलाई, लेकिन 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने राहुल को बोल्ड कर दिया. उन्होंने 33 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 36 रन बनाए और पहले विकेट के लिए धवन के साथ 60 रन की साझेदारी की. इसके बाद आदिल राशिद ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को विकेटकीपर जॉनी वेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया. उन्होंने पवैलियन लौटने से पहले 63 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 44 रन बनाए.