देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा राज्य के रोहतक में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े बाइक पर आए युवकों द्वारा की गई फायरिंग में पिछले दिनों घर से भाग कर प्रेमी के साथ शादी रचाने वाली लड़की और उसकी सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई.
हरियाणा के रोहतक में लघु सचिवालय के बाहर घर से भागकर अंतर्जातीय शादी करने वाली एक लड़की और उसकी सुरक्षा में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस इस हत्याकांड के पीछे लड़की के घरवालों का हाथ होने का संदेह जाता रही है क्योंकि लड़की ने कुछ समय पहले उनकी मर्जी के खिलाफ इंटरकास्ट लव मैरिज की थी.
18-yr-old girl & policeman escorting her shot dead by 3 unidentified bike-borne miscreants in Rohtak y'day.Police say,'girl's parents had filed a case against her after she married against their choice&she was being produced before court. She was killed in this regard'. #Haryana pic.twitter.com/VUE27T31ra
— ANI (@ANI) August 9, 2018
न्यूज़18 के अनुसार, युवती ने कुछ समय पूर्व सिंहपुरा के समीन उर्फ सोमी के साथ लव मैरिज की थी. बताया जाता है कि शादी के समय युवती नाबालिग थी, जिसके चलते उससे शादी करने वाला युवक जेल में बंद है. वहीं नाबालिग होने के चलते युवती को नारी निकेतन में भेजा गया था. बुधवार करनाल से युवती सब इंस्पेक्टर के साथ गवाही के लिए रोहतक आई थी.
करनाल के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र, नारी निकेतन से लड़की को रोहतक कोर्ट लेकर पहुंचे थे. तभी लघु सचिवालय के बाहर नरेंद्र और लड़की पर फायरिंग हो गई. इस फायरिंग में नरेंद्र को तीन गोली लगी, जबकि लड़की को 2 गोलियां लगी. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआइ नरेंद्र और एक हेडकांस्टेबल लड़की को करनाल के नारी निकेतन से अदालत में पेशी के लिए लेकर आए थे. कोर्ट में लड़की का बयान दर्ज किए जाने के बाद दोनों पुलिसकर्मी उसे वापस करनाल ले जाने के लिए कोर्ट परिसर से निकले थे कि पीछे से आए बाइक सवार हमलावरों ने लड़की को गोली मार दी. एसआइ नरेंद्र ने अपनी रिवॉल्वर निकालने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उनकी गर्दन में तीन गोलियां मार दी.
बताया जा रहा है कि मृतका मूलरूप से गद्दी खेड़ी की रहने वाली थी और उसने कुछ दिन पूर्व घरवालों की मर्जी के खिलाफ सिंघपुरा निवासी युवक सोमेन से शादी कर ली थी. बताया जाता है कि दोनों ने घर से भाग कर चंडीगढ़ में शादी कर ली थी. आरोप है कि लड़की के नाबालिग होने के बावजूद प्रेमी ने उसका फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर चंडीगढ़ में शादी कर ली थी.
बाद में मामले का खुलासा होने के बाद प्रेमी युवक को लड़की के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत ने युवक सोमेन और उसके पिता को सुनारिया जेल भेज दिया और लड़की को नाबालिग होने के कारण करनाल नारी निकेतन में भेज दिया गया था.