-
ANI

हरियाणा के हिसार जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिले में एक फ्लाईओवर की मरम्मत का काम करने के बाद फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर कार चालक ने गाड़ी चढ़ा दी. इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हूई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, देर रात फ्लाईओवर का काम खत्म कर थके हुए मजदूर फुटपाथ पर ही सो गए. कुछ वक्त बाद ही एक तेज रफ्तार कर आई और मजदूरों को कुचल दिया, मजदूरों को कुचलने के बाद कार 70 फीट ऊंचे पुल से नीचे गिर गई. इस दौरान पुल पर आ रही एक और आर्टिका कार सड़क पर फैले तेल के ड्रमों और खड़ी मशीन से टकरा गई. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना रात लगभग 2 बजे की है. इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें ज्यादातर बिहार के निवासी हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनियंत्रित कार पहले जिंदल पुल पर एक अन्य कार से टकराई और इसके बाद पुल के फुटपाथ पर सो रहे दो मजदूरों को रौंदते हुए नीचे गिर गई. ये दोनों मजदूर बिहार के बताए जा रहे हैं. पुल से गिरने के दौरान कार में तीन लोग मौजूद थे. इस दुर्घटना में इन तीनों की भी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुल के एक हिस्से पर ही यातायात की अनुमति थी क्योंकि दूसरे हिस्से में काम चल रहा था.