-
Twitter / @ANI

हरियाणा के झज्जर जिले में बहादुरगढ़ के बाहरी इलाके में शुक्रवार को एक रसायन फैक्ट्री में जबर्दस्त विस्फोट होने से चार मजदूरों की मौत हो गयी और 28 अन्य घायल हो गये।

झज्जर के उपायुक्त जितेंद्र दहिया ने बताया कि एमआई औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को यह विस्फोट हुआ जिसके बाद सामने की तीन इमारतों में आग लग गयी और बगल की दो इमारतें ढह गयीं।

दहिया ने बताया कि इस विस्फोट में जिन लोगों की मौत हुई है वे मजदूर थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें एक की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि घायलों में पांच बच्चे और 12 महिलाएं हैं।

-
Twitter / @ANI

दहिया ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए दो दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि घोषित की है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार दमकल गाड़ियों ने आग को नियंत्रण में लाया। दहिया ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और जिला प्रशासन इमारत के मलबे को हटाने की कोशिश में जुटे हैं।

वैसे उन्होंने मलब के हटने के बाद और शव मिलने की आशंका से इनकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि विस्फोट की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.