सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरJohannes Simon/Getty Images

हरियाणा के झज्जर में पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से 5 लोगों के शव बरामद किए हैं. इनमें 2 शव महिलाओं के भी शामिल हैं. घटना झज्जर के सेक्टर 6 में निर्माणाधीन मकान का है. पुलिस के मुताबिक सभी के सिर पर वार किया गया और उनकी हत्या की गई है.

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश का बताया है. मारे गए सभी लोगों के सिर पर चोट के गहरे निशान हैं. इनके शव निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल पर खून से लथपथ पाए गए हैं. सभी मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और पिछले कई दिनों से सेक्टर-6 के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे थे.

सूचना मिलने के बाद एसपी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. बताया जाता है कि चरखी दादरी के इमलौटा गांव का रहने वाला विनोद झज्जर के सेक्टर-6 में अपने मकान का निर्माण करा रहा है. उसने एक ठेकेदार को मकान बनाने का ठेका दे रखा है.

ठेकेदार ने ही मध्य प्रदेश के रहने वाले कुछ प्रवासी मजदूरों को मकान बनवाने के लिए दिहाड़ी पर रखा था. सभी मजदूर निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल पर रहा करते थे.

मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा होने की वजह से सभी मजदूरों ने काम बंद रखा था. बताया गया है कि इन्हीं मजदूरों के साथी मंगलवार की शाम उनका हाल जानने के लिए मकान में आए थे, लेकिन जब वे मौके पर पहुंचे तो सभी के खून से लथपथ शव मिले. उन्होंने इसकी सूचना ठेकेदार को दी. ठेकेदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर फोरेंसिक जांच के लिए एफएसएल की टीम भी बुलाई गई.

फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि मामले का जल्द ही खुलासा हो जाएगा. मृतकों की पहचान हाकिम की पत्नी मैदा, हाकिम, बहादुर सिंह, बहादुर के पिता हाका और नीपू के रूप में हुई है.