-
IANS

अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का मजाक बनाने का आरोप लगा है। वायरल विडियो में साध्वी प्रज्ञा कहती दिख रही हैं कि हमें आपकी (जनता की) नालियां और शौचालय साफ करने के लिए सांसद नहीं बनाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सीहोर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जनता से मुलाकात कर रही थीं। विडियो में वह कहती दिख रही हैं, 'ध्यान रखिए, हमें नाली साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बनाया गया है। हमें आपके शौचालय साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बनाया गया है। हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वह काम हम ईमानदारी से करेंगे।'

प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने विवादित बयान को लेकर पहले भी घिर चुकी हैं। लोकसभा चुनाव से पहले प्रज्ञा ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' करार देकर भूचाल ला दिया था। फिल्म अभिनेता और तमिलनाडु की राजनीति में सक्रिय कमल हासन के गोडसे को लेकर आए बयान पर प्रतिक्रया मांगी गई तो उन्होंने कहा था, "नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। आतंकवादी कहने वाले लोग स्वयं के गिरेबान में झांककर देखें, अबकी चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा।"

प्रज्ञा सिंह ठाकुर के इस बयान पर विवाद मचते ही उनकी पार्टी बीजेपी ने किनारा कर लिया और मध्य प्रदेश के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा, "साध्वी ने कौन-सी बात किस परिस्थिति में कही है, इस बात की हमें जानकारी नहीं है। हम इतना जानते हैं कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी और हत्या करने वाले को उसी नजर से देखा जाना चाहिए, बीजेपी का यह मत कतई नहीं हो सकता।" उनके इस बयान पर पीएम मोदी ने कहा था कि वह उन्हें कभी दिल से माफ नहीं कर पाएंगे।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।