-
Twitter

हंगरी की दानुबे नदी में 33 दक्षिण कोरियाई पर्यटकों को लेकर जा रही नौका एक अन्य नाव से टकरा कर डूब गई। हादसे में 7 लोगों के मरने और 21 लोगों के लापता होने की सूचना है। बचाव अधिकारियों ने बताया कि 7 शव बरामद किए गए हैं।

राष्ट्रीय ऐंबुलेंस सेवा के प्रवक्ता पाल ज्योफ्री ने कहा कि बुधवार रात को हुई घटना के बाद 7 लोगों को सुरक्षित बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।

राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टोफ गैल ने बताया कि नौका पर 33 दक्षिण कोरियाई पर्यटक सवार थे। उस पर चालक दल के 2 सदस्य भी मौजूद थे। दोनों हंगरी के नागरिक हैं। शुरुआती सूचना में कहा गया था कि नौका पर 32 दक्षिण कोरियाई नागरिक सवार थे। बाद में दक्षिण कोरिया की सरकार ने बताया कि नौका पर उसके 33 नागरिक सवार थे और 19 लोग लापता हैं।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने अधिकारियों से कहा कि वे बचाव कार्यों में हंगरी की हरसंभव मदद करें। एक आपात अधिकारी के साथ ही अन्य 18 लोगों की आपातकालीन टीम को बुदापेस्ट रवाना किया गया है। घटना के बाद से ही हंगरी के आपातकाल सेवा विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और लगातार बचाव कार्य जारी है।