सारा अली खान
सारा अली खानInstagram

सारा अली खान बॉलीवुड की सबसे मशहूर स्टार किड में से एक हैं और फिल्मों में उनके डेब्यू को लेकर सभी बेहद उत्साहित हैं. फिल्मों में आने से पहले ही सारा से लॉखों फैंस है और अब उनके चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि सारा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर अपना पहला कदम रख लिया है. सारा ने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट ओपन कर लिया है और अब वो यहां पर पूरी तरह से एक्टिव नजर आएंगी.

Happy Independence Day ?? ???#merabharatmahan #proudtobeindian #jaihind

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

ऐसा माना जा रहा था कि सारा अपने बर्थडे पर सोशल मीडिया पर कदम रखेंगी हालांकि उन्होंने अपने बर्थडे पर नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर कदम रखने का दिन 15 अगस्त चुना. दरअसल सारा अली के बाबा रवींद्र नाथ टैगोर के पोते थे और साथ थी कल पंद्रह अगस्त का भी मौका था तो सारा ने अपने बाबा की फोटो के साथ देशभक्ति का जज्बा भी दिखाया है.

सारा अली खान ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस और अपने पापा के जन्मदिन से एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया और इस खास मौके पर एक खास तस्वीर भी शेयर की.

अदाकारा ने स्वतंत्रता दिवस पर एक तस्वीर साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर कदम रखा. आधी तस्वीर में लेखक रवींद्र नाथ टैगोर नजर आ रहे हैं और आधी पर राष्ट्रगान लिखा है. सारा (23) ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ''स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. मेरा भारत महान. भारतीय होने पर गर्व है.''

इंस्टाग्राम पर एक घंटे के भीतर ही सारा के एक लाख 29 हजार फॉलोअर्स बन गए थे. सारा अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं. सारा का जन्म 12 अगस्त, 1993 को हुआ था. नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी (न्यूयोर्क) से अपनी पढ़ाई साल 2016 में पूरी की है.

माँ अमृता सिंह के साथ सारा अली खान.
माँ अमृता सिंह के साथ सारा अली खान.Instagram

वह इस साल अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत करेंगी. इसके बाद वह अभिनेता रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' में भी नजर आएंगी.