केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति इरानी के खिलाफ कथित रूप से महिला विरोधी टिप्पणियां करने पर कांग्रेस के सहयोगी दल पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी (पीआरपी) के नेता जयदीप कवाडे को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि बाद में कवाडे को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
कवाडे के भाषण का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महाराष्ट्र बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस के अनुसार, कवाडे ने सोमवार को नागपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति इरानी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कवाडे ने स्मृति के माथे पर बड़ी बिंदी लगाने के संदर्भ में बयान दिया था। विडियो में उनको यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'स्मृति इरानी गडकरी के पास बैठकर संविधान बदलने की बातें करती हैं। मैं आपको स्मृति इरानी के बारे में एक बात बताता हूं। वह अपने माथे पर बड़ी बिंदी लगाती हैं। मुझे किसी ने बताया है कि लगातार पति बदलने वाली महिला की बिंदी भी बढ़ती रहती है।'
चुनाव अधिकारी मदन सूबेदार ने कवाडे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। लकड़गंज थाने में कवाडे के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 295ए (धर्म या धार्मिक आस्था का अपमान करके धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने वाला कृत्य करना), 500 (मानहानि), 294 (अश्लील कृत्य और गीत) और 171 (जी) (चुनाव के संबंध में झूठा बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया।
बता दें कि पीआरपी महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी है। पार्टी के प्रमुख जयदीप के पिता और एमएलसी जोगेंद्र कवाडे हैं।