उत्तर महाराष्ट्र के नंदुरबार शहर में सोमवार को मतदान के बीच एक कुत्ते को हिरासत में लिया गया। इस कुत्ते के पूरे शरीर में भारतीय जनता पार्टी का स्टिकर लगा था। बाद में पुलिस ने कुत्ते के मालिक को भी पकड़ा।
स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर के समय अंधेर अस्पताल के पास एक कुत्ते को देखा गया। कुत्ते के पूरे शरीर में बीजेपी के स्टिकर लगे थे। कुत्ते को पकड़ने के बाद पास में मौजूद उसके मालिक को भी पकड़ लिया गया।
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया शख्स नवनाथ नगर इलाके के निवासी 65 साल के एकनाथ मोतीराम चौधरी हैं। उनके कुत्ते का पूरा शरीर बीजेपी के चुनाव चिन्ह और 'मोदी लाओ, देश बचाओ' नारे से अटा पड़ा था।
उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी मतदान के बीच कुत्ता और उसका मालिक शहर में घूम रहे हैं। चौधरी के खिलाफ चुनाव नियमों को तोड़ने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 171 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। नियमों के तहत मतदान के दिन प्रचार करने पर रोक रहती है। अधिकारी ने बताया पुलिस ने नगर निकाय से कुत्ते को अपने पास रखने को कहा है।