सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरJohannes Simon/Getty Images

सोशल मीडिया पर कोई भी अफवाह कैसे आग की तरह फैलती है और इसका परिणाम कितना घातक हो सकता है इसका अंदाजा बांग्लादेश में फैली एक अफवाह से लगया जा सकता है। पड़ोसी देश बांग्लादेश में पुल निर्माण के लिए बच्चे का अपहरण कर बलि देने की सोशल मीडिया पर फैली एक अफवाह के बाद भीड़ ने आठ लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि यह अफवाह मुख्यत: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर फैलाई गई थी। इसमें लिखा था कि तीन अरब डॉलर की विशाल परियोजना के लिए मानव सिरों की आवश्यकता है। जिस पुल को लेकर अफवाह फैलायी गयी उसका निर्माण गंगा नदी की एक प्रमुख सहायक नदी पद्मा पर किया जा रहा है।

बांग्लादेश में मॉब लिंचिंग आम हैं, लेकिन हाल में आईं हत्या की घटनाएं विशेष रूप से क्रूर हैं। स्थानीय मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक बच्चे का कटा हुआ सिर ले जाते दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे देश में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है।

पुलिस प्रमुख जावेद पटवारी ने बताया कि आठों हत्याओं के हर एक मामले की जांच की जा रही है। भीड़ ने जिन लोगों की हत्या की उनमें से कोई भी किसी बच्चे का अपहरण करने वाला नहीं था। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सभी पुलिस थानों को अफवाह से निपटने का आदेश दे दिया गया है।

पटवारी ने बताया कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पैनी नजर रखी जा रही है। अभी तक संदिग्ध 25 यूट्यूब चैनल, 60 फेसबुक पेज और 10 वेबसाइटों को बंद किया जा चुका है। अभी तक इस मामले में कम से कम पांच लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने एएफपी को बताया कि ताजा मामले में शनिवार को तस्लीमा बेगम को ढाका स्कूल के सामने भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। शनिवार को ही ढाका के बाहर एक आदमी को भी पीट-पीटकर मार डाला गया था। पुलिस ने कहा कि बेगम की हत्या के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी तक पांच अन्य लोगों को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया जा चुका है।