भारत-बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेशी सेना की ओर की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल एक जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ के जवान उन मछुआरों की तलाश कर रहे थे, जिन्हें बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) ने बंधक बना लिया था।
West Bengal: Border Guards Bangladesh (BGB) troops opened fire on Border Security Force (BSF) party who was trying to trace the Indian fisherman. Head Constable Vijay Bhan Singh received bullet injuries on his head & the Constable/crew received bullet injuries on his right hand.
— ANI (@ANI) 17 October 2019
बताया गया कि गुरुवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर भारत के तीन मछुआरे पद्मा नदी में मछली पकड़ने गए थे। बाद में दो मछुआरे लौटकर आए और उन्होंने बीएसएफ की ककमारीचार पोस्ट पर सूचना दी कि बीजीबी ने उन तीनों को पकड़ लिया था लेकिन बाद में दो को छोड़ दिया। मछुआरों के मुताबिक, बीजीबी ने उनसे कहा कि वे बीएसएफ पोस्ट कमांडर को फ्लैग मीटिंग के लिए बुलाएं।
जब बीएसएफ के जवान भारतीय मछुआरे की तलाश में गए तो बीजीबी ने उनपर गोलाबारी कर दी। गोली हेड कॉन्स्टेबल विजय भान के सिर में लगी। इसके अलावा एक कॉन्स्टेबल के हाथ में भी गोली लगी। दोनों को तुरंत मेडिकल के लिए ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही विजय भान सिंह की मौत हो गई थी।
गौरतलब है कि बीएसएफ और बीजीबी के बीच संबंध दशकों से बहुत सौहार्दपूर्ण रहे हैं और दोनों सेनाओं के बीच गोलीबारी की कोई घटना नहीं हुई है।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।