इस फाइल फोटो में भारतीय सैनिक गोलीबारी के दौरान अपनी पोजीशन लेते हुए.रायटर्स

अधिकारियों ने बताया कि सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया और भारत में घुसने की कोशिश कर रहे चार आतंकियों को मार गिराया.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने आईएएनएस को बताया, ''तांगधर सेक्टर में एलओसी पर आज सतर्क सेना द्वारा घुसपैठ के एक प्रयास को नाकाम कर दिया गया.''

उन्होंने आगे बताया, ''इस अभियान में अबतक चार आतंकी ढेर किये जा चुके हैं. अभियान अभी भी जारी है. इन आतंकियों ने शनिवार की सुबह भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की.''

सेना ने सिर्फ दो दिन पहले ही इसी जिले के केरण सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम किया था.

भारत की तरफ से की गई गोलीबारी के बाद घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को वापस पाकिस्तानी क्षेत्र में जाने को मजबूर होना पड़ा था.