-
ANI

भारतीय बैंकों से हजारों करोड़ रुपये का कर्ज लेकर ब्रिटेन भागे शराब कारोबारी विजय माल्या के ब्रिटेन से प्रत्यर्पण को लेकर कोशिशें तेज़ हो गई हैं. पिछले दिनों लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने सीबीआई को कहा था कि वो भारत की उस जेल का वीडियो दें जहां माल्या को रखा जाएगा, जिसके बाद सीबीआई ने लंदन के कोर्ट में मुंबई के ऑर्थर रोड जेल का 8 मिनट का वीडियो पेश किया है जिसमें दिखाया गया है कि विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित किए जाने पर किस तरह की जेल में रखा जा सकता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिखाया गया है कि ऑर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में कई तरह की सुविधाएं हैं जो माल्या को मिलेंगी. इनमें टेलिविजन, पर्सनल टॉयलेट, टहलने की जगह, साफ बेड और कंबल वगैरह शामिल है. दरअसल विजय माल्या ने लंदन की अदालत से शिकायत की थी कि आर्थर रोड जेल में प्राकृतिक रोशनी और हवा नहीं आती और वह गंदा भी है. माल्या की शिकायत पर ही जज ने भारतीय अधिकारियों से तीन हफ्ते में आर्थर रोड जेल का वीडियो सौंपने को कहा था.

वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि बैरक में पूर्व की तरफ खिड़की है जिससे प्राकृतिक रोशनी और हवा अंदर आती है. यह भी बताया गया है कि माल्या को लाइब्रेरी की सुविधा भी मिलेगी. कोर्ट को बताया गया कि यह बैरक एक अलग मैदान में है जिसमें 6 कैदियों के रखने की व्यवस्था है और यहां कैदियों की भीड़ नहीं है.

बता दें कि किंगफिशर एयरलाइन के पूर्व मालिक माल्या ने धोखाधड़ी और तकरीबन 9000 करोड़ रुपये के धन शोधन के आरोपों में प्रत्यर्पण के भारत के प्रयासों को चुनौती दी है. वो पिछले साल अप्रैल से गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा हैं.