उच्चतम न्यायालय द्वारा आधी रात के समय हुई सुनवाई के बाद बीएस येदियुरप्पा के शपथग्रहण पर रोक लगाने से इंकार कर देने के चलते 16 और 17 मई की मध्यरात्री बीजेपी के लिये काफी सुहानी रही. इसके बाद बीजेपी नेता ने 17 मई को सुबह 9 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
न्यूज18 की खबर के अनुसार, राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में येदियुरप्पा ने गुरुवार को मंत्रीमंडल की बैठक आयोजित की और वायदा किया कि वे जल्द ही किसानों के 1 लाख तक के कर्ज माफ करेंगे. राज्य में चले चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जनता से वायदा किया था कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो ऐसा जरूर करेंगे.
येदियुरप्पा का शपथ ग्रहण समारोह
येदियुरक्षा इस दक्षिणी राज्य के 23वें मुख्यमंत्री बने और उनके शपथग्रहण के दौरान शीर्ष केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, धमेंद्र प्रधान और प्रकाश जावड़ेकर मौजूद रहे. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह इस मौके के साक्षी नहीं बन पाए.
यह शपथग्रहण समारोह बेहद कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच आयोजित किया गया और बेंगलुरु के बीजेपी दफ्तर और राजभवन पर समर्थकों की भीड़ रही.
इस शपथग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस ने विधानसौदा के बाहर स्थित गांधी जी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया जिसमें कई नेताओं ने भाग लिया.
Bengaluru: BS Yeddyurappa leaves for Raj Bhavan, to take oath as Karnataka Chief Minister shortly. pic.twitter.com/gfX5kXi698
— ANI (@ANI) May 17, 2018
बुधवार 16 मई को राज्य के राज्यपाल वाजुभाई वाला ने सबसे बड़ा दल होने के चलते भारतीय जनता पार्टी को राज्य बनाने के लिये आमंत्रित किया था. कांग्रेस-जेडी(एस) गठबंधन ने इस कदम का विरोध किया और मामले को उच्चतम न्यायालय के समक्ष लेकर गए.
हालांकि आधी रात को हुई विशेष सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने येदियुरप्पा के शपथ लेने पर रोक लगाने से इंकार कर दिया और स्पष्ट कहा कि बीजेपी आगे बढ़कर कर्नाटक में सरकार बना सकती है. हालांकि उन्होंने अपने आदेश में आगे जोड़ा कि इस मामले की सुनवाई एक बार फिर शुक्रवार 18 मई को सुबह 10.30 को होगी.
Bengaluru: Swearing-in ceremony of BS Yeddyurappa as the Chief Minister of Karnataka to begin shortly; Union Ministers JP Nadda, Dharmendra Pradhan and Prakash Javadekar present at Raj Bhavan #Karnataka pic.twitter.com/yV3BEj8wNL
— ANI (@ANI) May 17, 2018