सिर्फ बिकिनी पहनकर हाड़ जमाने वाली ठंड में पहाड़ों में ट्रैकिंग करने वाली ताइवान की मशहूर हाइकर गिगी वू की मौत हो गई है. वू जब भी किसी पहाड़ पर चढ़ती थी चोटी पर पहुंचने के बाद वो बिकनी में सेल्फी जरूर पोस्ट करती थीं.
लेकिन वू को क्या पता था इस बार की ट्रैकिंग उनकी आखिरी चढ़ाई होने वाली है. गिगी वू की 65 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई. गिगी वू को वू ची-यूं के नाम से भी पहचाना जाता . वू की लाश ताइवान नेशनल पार्क में मिली है. बिकिनी हाइकर के रूप में वह फेमस हो चुकी थी.
ताईवान के युशान माउंटेन पर 65 फीट नीचे गिरने के बाद उन्होंने एक दोस्त को सैटेलाइट फोन से आपात कॉल किया, लेकिन बचाए जाने से पहले ही मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गिगू की मौत हाइपोथर्मिया (Hypothermia) की वजह से हुई. हाइपोथर्मिया की स्थिति में शरीर के अंदर की गर्मी खत्म होने लगती है और बॉडी काफी अधिक ठंडा हो जाता है.
खराब मौसम की वजह से हेलिकॉफ्टर समय रहते उन तक नहीं पहुंच सका. आपात फोन करने के 28 घंटे बाद उनकी डेड बॉडी बरामद की गई. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने पहले भी 3 बार हेलिकॉप्टर भेजने की कोशिश की थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से उसे वापस आना पड़ा.
करीब एक हफ्ते पहले गिगू अकेली ही पहाड़ पर चढ़ने के लिए गई थी. दोस्त को आपात कॉल करने के दौरान उन्होंने कहा था कि वह एक खाई में गिर गई है, फंसी हुई है और घायल होने की वजह से हिल नहीं सकती.
दोस्त ने इसके बाद नैनतू फायर सर्विस को महिला के बारे में जानकारी दी. गिगू ताईवान की सबसे ऊंची पहाड़ी चोटी पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर गिगू लगातार ग्लैमरस फोटोज अपलोड किया करती थीं.