कुछ ही दिन पहले दिल्ली में पब्लिक के लिए खोले गए सिग्नेचर ब्रिज पर लोग सेल्फी लेने के लिए जिंदगी दाव पर लगा रहे हैं. रातों में लोग बीच सड़क पर कारों से बाहर होकर सेल्फी लेने नजर आते हैं. ऐसे में किसी भी पल दुर्घटना हो सकती है. कुछ लोग पुल के केबल पर भी चढ़े हुए दिखाई देते हैं. हालांकि, इस पुल पर अलग से एक सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था की गई है, लेकिन वहां तक जाने के लिए लिफ्ट का संचालन किया जाना अभी बाकी है. ऐसे में लोग इंतजार करने की बजाए, बीच सड़क पर फोटो ले रहे हैं.
People risk their lives to click pictures at newly-inaugurated Signature Bridge in Delhi; #visuals from last night pic.twitter.com/slI35essc2
— ANI (@ANI) November 10, 2018
सोशल मीडिया पर लोगों की सेल्फी लेती हुई फोटो भी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग किस तरह पुल के केबल पर चढ़कर सेल्फी ले रहे हैं. ऐसे में, किसी भी पल दुर्घटना हो सकती है. हालांकि, इस पुल पर अलग से एक सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था की गई है, लेकिन वहां तक जाने के लिए लिफ्ट का संचालन अभी तक नहीं किया गया है.
ग्लास बॉक्स से लोग इस ब्रिज के ऊपर से शहर के विस्तृत मनोरम दृश्य का आनंद भी ले सकेंगे. इसके लिए चार लिफ्ट लगाई गई हैं. चार लिफ्ट की कुल क्षमता करीब 50 लोगों को ले जाने की है. एक अधिकारी ने बताया था कि लिफ्ट का दो महीने में परिचालन शुरू हो जायेगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 4 नवंबर को बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन किया था. नॉर्थ इस्ट दिल्ली में यह यमुना नदी पर बना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ब्रिज पर 154 मीटर ऊंचा ग्लास बॉक्स तैयार करने की भी योजना है जो पर्यटक स्थल के रूप में लोगों को शहर का 'बर्ड्स-आई व्यू' देगा.
सिग्नेचर ब्रिज का प्रस्ताव 2004 में प्रस्तुत किया गया था जिसे 2007 में दिल्ली मंत्रिपरिषद की मंजूरी मिली थी. कई डेडलाइन मिस होने के बाद इस पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ