सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद एक सिख पुलिस अधिकारी को नायक का दर्जा दिया जा रहा है जिसमें उक्त पुलिस अधिकारी एक मुसलमान युवक को जान लेने पर अमादा गुस्साई भीड़ के चंगुल से बचाकर निकालते हुए देखा जा सकता है. यह घटना मंगलवार, 22 मई को उत्तराखंड के नैनीताल की बताई जा रही है. यह वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल हो रहा है.
सब-इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह रामनगर से 15 किलोमीटर दूर स्थित गर्जिया देवी मंदिर के पास गुस्साई भीड़ द्वारा एक मुसलमान युवक पर हमला करने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे.
यह घटना तक सामने आई जब भीड़ ने मंदिर के नजदीक एक मुसलमान युवक को एक हिंदू युवती, जो उसकी दोस्त बताई जा रही है, के साथ देखकर उसपर हमला बोल दिया. हिंदुस्तान टाईम्स की खबर के मुताबिक, स्थानीय लोगों का आरोप था कि उन्होंने उन दोनों को आपत्तीजनक स्थिति में पकड़ने के बाद उस व्यक्ति की पिटाई करनी शुरू कर दी थी.
मौके पर पहुंचने के बाद सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. पुलिस अधिकारी मुसलमान युवक की जान लेने पर अमादा भीड़ के बीच से सफलतापूर्वक निकाल ले जाने में सफल रहा. सिंह ने उक्त युवक को अपनी बाहों में छिपा लिया और इस क्रम में वह खुद भीड़ के हमले का शिकार हुआ.
सिंह के युवक को कुशलतापूर्वक निकाल ले जाने के बाद पुलिसकर्मी भीड़ को शांत कर तितर-बितर करने में सफल रहे. इसके बाद युवक और युवती को पहले पुलिस स्टेश्न ले जाया गया जहां से उन्हें उनके घर भेज दिया गया.
हिंदुस्तान टाईम्स ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) अशोक कुमार के हवाले से लिखा, ''वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे पांच आरोपियों की पुलिस द्वारा पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.''
पुलिस विभाग द्वारा आम जनता से उक्त वीडियो को शेयर न करने के लिये कहा गया है क्योंकि इसके चलते सांप्र्रदायिक हिंसा फैलने का डर है. इसके अलावा उन्होंने बहादुरी दिखाने के लिये गगनदीप सिंह को सम्मानित भी किया है.
देखेंः
India: A courageous Sikh police officer saves a Muslim man from being lynched by a mob of fanatic goons in Dehradun citypic.twitter.com/Mc1GC8DumI
— Harjinder Singh Kukreja (@SinghLions) May 25, 2018
यह रही कुछ प्रतिक्रियाएंः
Bravo to this super Sikh cop for doing this great job, singlehandedly confronted the RSS goons and rescued the boy. Salute , more power to him!! In fact Shikhs are known for their humanity, such a brave and lovely community !!
— Gangaram Raju (@gangaram_raju) May 25, 2018
Salutes to this brave Sikh police officer saving a Muslim youth from being lynched by Hindutva thugs who have been empowered by Modi and his government. If this cop was not there the guy might have met the fate like that of Akhlaq, Pahlu or Afrazul.
— Ayesha (@Blissinoutt) May 25, 2018
https://t.co/aeXU9bunXi
‘It was my duty to protect the boy,’ says the brave Sikh cop in Uttarakhand who won the internet today@Sakshi12Arora and @Manishamondal16 report:https://t.co/yhfMm7Dmkj
— Shekhar Gupta (@ShekharGupta) May 25, 2018