-
Twitter / @cricketworldcup

क्रिकेट विश्व कप 2019 के आखिरी लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने मजबूत मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हरा दिया। इस मैच के नतीजे से यह तय हो गया है कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी। भारतीय टीम 15 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है इसलिए वह नंबर चार की टीम न्यूजीलैंड से पहला सेमीफाइनल खेलेगी। वहीं, अंतिम लीग मुकाबले में हार के साथ दूसरे नंबर पर रही ऑस्ट्रेलिया और नंबर तीन टीम इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।

श्रीलंका को हराते ही टीम इंडिया अंकतालिका में 15 अंकों के साथ शीर्ष पर पहंच गई। टीम इंडिया की सेमीफाइनल में भिड़ंत अंकतालिका में नंबर चार पर रहने वाली न्यूजीलैंड की टीम से होगी। 9 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।

-
Twitter / @cricketworldcup

भारत नौ मैचों में से सात जीती और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं, न्यूजीलैंड को नौ में से पांच में जीत हासिल हुई तो तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली हार के बाद कंगारू टीम के अंकतालिक में 14 अंक हैं, जबकि इंग्लैंड के 12 अंक हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 11 जुलाई को बर्मिंगम के बीच खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया नौ मैचों में से सात जीती और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं, मेजबान इंग्लैंड को नौ में से छह में जीत हासिल हुई तो तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

-
Twitter / @ANI