हरियाणा के बावल औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी के तीन साथियों ने गुदा द्वार में एयर कंप्रेशर लगाकर पेट में हवा भर दी. हवा के दबाव से कर्मचारी की आंतें फट गईं. तेज प्रेशर से शरीर में हवा जाने से श्रमिक बेसुध हो गया. गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के एटा के गांव इब्राहिमपुर नगारिया निवासी 19 वर्षीय मोहित बावल औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-14 में स्थित पैरामाउंट सूरजमाल्ट लिमिटेड कंपनी में काम करता था. गुरूवार रात को वह कंपनी में नाइट शिफ्ट में गया था. शुक्रवार सुबह शिफ्ट छोड़ने से पहले करीब साढे़ पांच बजे उसके साथ कार्य करने वाले तीन अन्य कर्मचारियों अलवर निवासी कंपनी कर्मचारी राजेश कुमार, मुरारीलाल और मुकेश कुमार ने पकड़कर उसके गुदा द्वार में एयर कंप्रेशर लगाकर हवा भर दी.
पेट में हवा भरने से जब युवक की हालत खराब हुई तो तीनों मौके से फरार हो गए. फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई. आरोप है कि तीनों कर्मचारी पहले भी मारपीट कर चुके थे.
कसौला थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम को मृतक के पिता की शिकायत पर तीनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था. शुक्रवार को तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही व अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मौके से गायब होने का आरोप लगाया है.