-
ANI

लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ हालिया समय में कम से कम सात राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से पंजीकरण करने का अनुरोध किया है.

भारतीय विकास दल यूनाइटेड, लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी, नेशनल अवामी यूनाइटेड पार्टी, पूर्वांचल नवनिर्माण पार्टी, राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी, सकाल जानुला पार्टी और स्वतंत्र पार्टी (जन) ने पंजीकरण के लिए आवेदन दिया है.

आयोग ने अंतिम बार नवंबर 2018 में 22 राजनीतिक दलों को पंजीकृत किया था. बता दें कि लगभग 2000 पार्टियों ने चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से कुछ ही पार्टियों को आयोग ने मान्यता दी है.

सात पार्टियों कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, तृणमूल कांग्रेस को राष्ट्रीय पार्टी और 59 पार्टियों को राज्य स्तर की पार्टियों के रूप में मान्यता प्राप्त है.