सांवले रंग और बेस्वाद खाने का ताना दिए जाने से त्रस्त एक महिला ने अपमान का बदला लेने के लिए कुछ ऐसा कर डाला जिससे 120 लोगों की जान पर बन आई और पांच की मौत भी हो गई. घटना घटना महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महद गाँव की है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोमवार को सुभाष माने के घर पारिवारिक आयोजन के दौरान उनके रिश्तेदार रात के खाने पर इकट्ठा हुए थे. खाना खाने के बाद लोगों को पेट दर्द और उलटी की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पतालों में दाखिल कराया गया. इस दौरान सात से 13 साल के चार बच्चों समेत 53 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. खाना खाने के चलते बीमार हुए कई लोगों का इलाज अब भी जारी है जबकि कुछ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
Raigad: Woman arrested & charged w/attempted murder for mixing pesticide in food served at party hosted by her relative in Mahad village. Police say she confessed to doing it because of family disputes.120 people fell ill & 5 died after eating at the party on Monday. #Maharashtra pic.twitter.com/Cq4NwiBsml
— ANI (@ANI) June 23, 2018
मामला स्थानीय पुलिस के पास पहुंचा तो खाने के सैंपल की जांच कराई गई. इससे खाने में कीटनाशक मिलाए जाने की बात पता चली. पुलिस ने आगे की छानबीन की तो शक के दायरे में प्रज्ञा सुरवासे नाम की महिला आई. कड़ी पूछताछ पर महिला ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.
प्रज्ञा सुरवासे के मुताबिक परिवार वालों के तानों से परेशान होकर उसने अपने अपमान का बदला लेने के लिए ऐसा किया था.
समाचार चैनल एनडीटीवी ने रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारसकर के हवाले से लिखा, "हत्या और हत्या की कोशिश के तहत आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित महिला की शादी दो साल पहले ही हुई थी और वह सांवले रंग और बेस्वाद खाने के चलते मिलने वाले तानों की वजह से किसी रिश्तेदार को पसंद नहीं करती थी."