सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरReuters

देश में बेरोजगारी की समस्या कितनी बड़ी है इसका पता तमिलनाडु में निकली सफाईकर्मी और सैनेटरी वर्कर्स की नौकरी से पता चलता है. तमिलनाडु विधानसभा सचिवालय में सफाईकर्मी और सैनेटरी वर्कर्स के लिए कुल 14 वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वालों में एमटेक, बीटेक, एमबीए और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रीधारियों के साथ-साथ पेशेवर योग्यता वाले लोग भी शामिल है.

तमिलनाडु विधानसभा सचिवालय में स्वीपर के लिए 10 और स्वच्छता कर्मचारी के लिए 4 वैकेंसी हैं. 26 सितंबर को विधानसभा सचिवालय ने इन पदों के लिए आवदकों से आवेदन मंगाए. कुल 14 सफाई कर्मचारी के पद के लइए कई डिप्लोमाधारक फाइट कर रहे हैं और सभी इस नौकरी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं.

26 सितंबर को विधानसभा सचिवालय ने रिक्तियों की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए थे. इन पदों के लिए एकमात्र योग्यता यह थी कि उम्मीदवार को सक्षम होना चाहिए. पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई, जबकि अधिकतम योग्यता अलग-अलग थी.

14 पदों के लिए कुल मिलाकर इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री रखने वाले लोगों के 4607 आवेदन पत्र प्राप्त हुए. इनसे से 677 आवेदन पत्रों को रिजेक्ट कर दिया गया है. बाकी आवेदन पत्र सभी मानदंडों को पूरा करते हैं.