भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने आईसीसी विश्व कप में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया। कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 37 रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे तेज 417 पारियों में 20 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपने सीनियर और महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर और वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा के रेकॉर्ड को तोड़ दिया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट के नाम 19896 रन थे और उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 104 रनों की जरूरत थी। उस मैच में विराट ने 67 रनों की पारी खेली थी। यानी इस मैच में उन्हें 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के लिए 37 रनों की जरूरत थी। यह 37वां रन उन्होंने ओल्ड ट्रेफर्ड में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच के 25वें ओवर की चौथी गेंद पर होल्डर के खिलाफ एक रन लेने के साथ ही कोहली ने ऐतिहासिक आकंड़ा छू लिया।
कोहली ने 417वीं पारी (टेस्ट में 132, वनडे में 223 और टी-20 में 62) में यह कारनाम किया। जबकि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा दोनों ने 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 453 पारियां खेली थीं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने 468 पारियों में 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छुआ था।
लारा ने विराट की इस सफलता पर उन्हें हिंदी में बधाई दी है। पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'इस क्लब में आपका स्वागत है विराट कोहली। यह शानदार है कि आपने इस आंकड़े को पूरा करने में सचिन तेंदुलकर और मुझसे 36 पारियां कम ही खेलीं। इसके साथ ही टीम इंडिया को भी जीत की बधाई।'
इस क्लब में आपका स्वागत है @imVkohli
— Brian Lara (@BrianLara) June 27, 2019
Amazing that you did it in 3️⃣6️⃣ fewer innings than @sachin_rt and me!
Congrats to team India on the win as well ? ?#INDvsWI #viratkohli #20k #record #Cricket #ICCWorldCup2019 pic.twitter.com/AbZgMp0gQZ
इस आकंड़े तक पहुंचने वाले वह तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ यहां तक पहुंच थे। ओवरऑल देखा जाए तो विराट ऐसा करने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज हैं।
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली ने 232 मैच खेले हैं जिसकी 224 पारियों में उन्होंने 11 हजार से अधिक रन बनाये हैं। तीनों प्रारूपों में मिलाकर उनका औसत 56 रन प्रति पारी से अधिक है और उनके नाम पर 66 शतक दर्ज हैं। कोहली ने वर्तमान विश्व कप में लगातार चौथी बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया। वह विश्व कप में लगातार चार पारियों में ऐसा करने वाले तीसरे कप्तान हैं। इससे पहले ग्रीम स्मिथ (2007) और आरोन फिंच (2019) ऐसा कर चुके हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली ने तेंदुलकर के 11 हजार रन के रिकॉर्ड को तोड़ा था। सचिन ने ये कीर्तिमान 276 वनडे पारियों में बनाया था, जबकि कोहली ने 222 वनडे पारियों में 11 हजार रन के पहाड़ जैसे रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 468 पारियां खेली।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।