-

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सातवें और अंतिम दौर का मतदान खत्म होने के साथ एग्जिट पोल के अनुमान जारी होते ही विपक्षी दलों में खलबली मच गई है। विपक्ष के नेताओं ने जहां एक स्वर में एग्जिट पोल से नाइत्तेफाकी जाहिर की है वहीं विरोधियों ने ईवीएम और चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल भी उठाए हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने इन एग्जिट पोल्स की विश्वसनीयता पर संदेह जताते हुए अपनी-अपनी जीत के दावे किये।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट करके कहा कि एग्जिट पोल्स जनता की नब्ज पकड़ने में नाकामयाब रहे हैं। उन्होंने कहा, 'एग्जिट पोल गलत साबित होंगे क्योंकि ये जमीनी हकीकत से बहुत दूर हैं। आंध्र प्रदेश में टीडीपी की सरकार बनेगी और केंद्र में गैरबीजेपी सरकार बनेगी।'

नायडू ने कहा, 'हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि 50 प्रतिशत बूथों के वीवीपैट का मिलान किया जाए। गिनती की शुरुआत में विधानसभा क्षेत्रों के पांच बूथ के वीवीपैट मिलाए जाएं लेकिन अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो सभी वीवीपैट की गिनती होनी चाहिए।'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नायडू के स्वर में स्वर मिलाए हैं। उन्होंने ट्वीट करके एग्जिट पोल को खारिज कर दिया है। ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं एग्जिट पोल की गप पर यकीन नहीं करती। इस बकवास से हजारों ईवीएम से छेड़छाड़ या उन्हें बदलने की योजना बनाई जा रही है। मैं अपील करती हूं कि सभी विपक्षी दल एकजुट हों। हम साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे।'

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एग्जिट पोल्स को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इनके सही होने पर संदेह है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि कांग्रेस प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। ज्यादातर पोल्स में केंद्र में एनडीए सरकार को स्पष्ट बहुमत के करीब बताया गया है जबकि पंजाब में कांग्रेस को 13 में से 9-10 सीटें आने की संभावना जताई गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 साल की राजनीति में उन्होंने एग्जिट पोल पर विश्वास करने का कोई कारण नहीं पाया क्योंकि अधिकांश में सही नतीजे का अनुमान नहीं लगाया जा सका। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, 'ज्यादातर अनुभव यही बताता है कि अगर मैं पंजाब में वोटर्स के रुख का अध्ययन करूंगा तो मैं पूरी तरह सही अनुमान नहीं लगा पाऊंगा इसलिए यह एग्जिट पोल कैसे सही हो सकता है।'

वहीं उमर अब्दुल्ला ने एग्जिट पोल्स में बीजेपी और एनडीए की जीत के संकेत आने के बाद ट्विटर लिखा, 'हर एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकता! टाइम आ गया है कि टीवी को बंद और सोशल मीडिया से लॉग आउट करके 23 मई का इंतजार किया जाए। देखते हैं क्या दुनिया उस दिन भी अपनी धुरी पर घूम रही होगी।'