स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित ऐतिहासिक लाल चौक पर स्थानीय लोगों ने तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहे एक युवक की पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने तिरंगा फहराने का विरोध किया और इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जो बाद में मारपीट में बदल गई.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और सीआरपीएफ ने तिरंगा फहराने की कोशिश करने वाले को हिरासत में ले लिया है.
Jammu and Kashmir: A man was allegedly thrashed by locals at Srinagar's Lal Chowk when he was trying to unfurl Indian flag at Clock Tower, earlier in the day. He was later rescued by CRPF and police. pic.twitter.com/R7hW63DVXB
— ANI (@ANI) August 14, 2018
श्रीनगर के बीचोबीच स्थित लाल चौक को राज्य का व्यवासायिक हब माना जाता है. बाहरी व्यक्ति द्वारा यहाँ पर तिरंगा फहराने की कोशिश की खबर फैलते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई.
गौरतलब है कि पूर्व के वर्षों में भी गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर लोग लाल चौक पर तिरंगा फहराने की कोशिश कर चुके हैं.