मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी और अनिल कपूर
मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी और अनिल कपूरट्विटर

श्रीदेवी के असामयिक निधन के साथ कई सपनों के टुकड़े-टुकड़े हो गए और 1987 की ब्लाॅकबस्टर फिल्म मिस्टर इंडिया की सीक्वेल मिस्टर इंडिया 2 भी उनमें से एक है.

फरवरी 2012 में स्वर्गीय अभिनेत्री के पति और फिल्म के निर्माता बोनी कपूर ने घोषणा की थी कि वे इस फिल्म का सीक्वेल बनाने की तैयारी कर रहे हैं जिसमें अनिल कपूर और श्रीदेवी अपनी भूमिकाओं में दोबारा दिखाई देंगे. लेकिन अब श्रीदेवी के निधन के बाद मूल फिल्म को बनाने वाले अनिल और बोनी कपूर ने इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डालने का फैसला कर लिया है.

इस परियोजना से जुड़े एक नजदीकी सूत्र ने डेक्कन क्रोनिकल को बताया, ''श्रीदेवी के बिना सीक्वेल बनाने का कोई तुक ही नहीं होता. यह बिना नरगिस के मदर इंडिया बनान और बिना ताजमहल के आगरा जैसा होगा. मिस्टर इंडिया तीन प्रमुख कलाकारों, अनिल कपूर, अमरीश पुरी और श्रीदेवी से बहुत करीब से जुड़ी हुई है. और अब इनमें से दो के न रहने के बाद मूल फिल्म का जादू एक बार दोबारा बिखेरना असंभव रहेगा. ऐसे में बोनी और अनिल कपूर ने सीक्वेल की योजना पर विराम लगाने का फैसला किया है.''

2012 में बोनी कपूर ने घोषणा की थी कि सलमान खान और अर्जुन कपूर को नकारात्मक किरदारों के लिये चुना गया है और उन्होंने साथ ही बताया था कि सीक्वेल अभी प्री-प्रोडक्शन के स्क्रिप्टिंग के चरण में है. यह भी बताया गया था कि 3डी में शूट की जाने वाली इस फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित करने वाले थे.

1987 की इस सुपरहिट विज्ञान कथा थ्रिलर को निर्देशित करने वाले शेखर कपूर का भी मानना है कि श्रीदेवी की मृत्यु के बाद इस सीक्वेल को बनाने का कोई मतलब नहीं है.

शेखर कपूर ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि इस परियोजना का क्या हो रहा है और बोनी का क्या योजनाएं हैं. मैं कभी भी सीक्वेल का निर्देशन नहीं कर रहा था. अब जब श्रीदेवी नहीं रहीं तो इसका कोई मतलब ही नहीं होता.''

श्रीदेवी ने इस फिल्म में सीमा सोनी नाम की एक पत्रकार का किरदार निभाया था जो एक शांत और एकाकी स्थान की तलाश में अनिल कपूर के घर में किरायेदार के रूप में आती हैं. 2013 में उन्हें इस फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री के रूप में फिल्मफेयर के विशेष पुरस्कार से नवाजा गया क्योंकि 1987 के दौर में पुरस्कार समारोहों का विचार अस्तित्व में ही नहीं था.

इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि श्रीदेवी ने इस सीक्वेल के लिये तैयारियां करनी प्रारंभ कर दी थीं और उन्हें इस फिल्म के लिये कपड़ों और स्टालिंग को अंतिम रूप देते देखा जा सकता था.

लेकिन अब माहौल को देखकर लगता है कि कपूर परिवार ने आखिरकार मिस्टर इंडिया 2 का पर्दा गिराने का फैसला कर ही लिया है.