मजबूत वैश्विक रुख के बीच आईटी , धातु और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 324 अंक उछलकर 41,262.88 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 324 अंक उछलने के बाद फिलहाल 316.58 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 41,255.30 अंक पर चल रहा है. इसी प्रकार , निफ्टी 84.80 अंक यानी 0.70 प्रतिशत बढ़कर 12,138.75 अंक पर चल रहा था. निफ्टी अपने पिछले रिकॉर्ड स्तर 12,158.80 अंक के करीब है.
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 3.24 प्रतिशत तक की तेजी आई. इसके अलावा , वेदांता , इंफोसिस , येस बैंक , टीसीएस , मारुति और एक्सिस बैंक में भी बढ़त रही. इसके विपरीत , सन फार्मा , ओएनजीसी, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और बजाज ऑटो में गिरावट रही.
सोमवार को बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुलने के बाद अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 41,185.03 अंक तक गया था. बाद में एफएमसीजी, वाहन, ऊर्जा और चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में नुकसान से सेंसेक्स ने अपना लाभ गंवा दिया और यह 70.99 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 40,938.72 अंक पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.75 अंक या 0.27 प्रतिशत के नुकसान से 12,053.95 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी के शेयर में सबसे अधिक 1.97 प्रतिशत का नुकसान दर्ज हुआ था.
टाटा स्टील में 1.80 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.57 प्रतिशत, वेदांता में 1.44 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 1.37 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.35 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं दूसरी ओर टीसीएस का शेयर 2.70 प्रतिशत चढ़ गया. टेक महिंद्रा में 1.60 प्रतिशत, एचसीएल टेक में 1.57 प्रतिशत, एचडीएफसी में 0.83 प्रतिशत और कोटक बैंक में 0.73 प्रतिशत का लाभ रहा.
कारोबारियों ने कहा कि व्यापार शुल्क को लेकर अमेरिका और चीन के बीच करार से वैश्विक निवेशक उत्साहित हैं. हालांकि, यहां कमजोर वृहद आंकड़ों से धारणा प्रभावित हुई. थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में बढ़कर 0.58 प्रतिशत पर पहुंच गई थी
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.