जम्मू-कश्मीर पुलिसे ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मशहूर पत्रकार शुजात बुखारी के हत्यारो की पहचान कर ली है. मामले की जांच से बेहद करीबी से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्यारों में से एक पाकिस्तानी आतंकवादी है.
पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्स्प्रेस को बताया, ''हमनें हमलावरों की पहचान कर ली है. उनमें से दो दक्षिण कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले स्थानीय आतंकी हैं जबकि तीसरा हत्यारा पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है.''
इंडियन एक्स्प्रेस की खबर के मुताबिक पाकिस्तानी नागरिक कथित तौर पर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़ा है जबकि दो अन्य कातिल स्थानीय कश्मीरी हैं. पाकिस्तानी आतंकी की पहचान नवीद जट के रूप में की गई है जो फरवरी के महीने में पुलिस हिरासत से फरार होने मे कामयाब रहा था.
इस बात की पूरी उम्मीद है कि पुलिस बुधवार, 28 जून को एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर देश को हिलाने देने वाली इस घटना से जुड़ा खुलासा करेगी.
इसके अलावा पुलिस ने इस हत्याकांड में एक पाकिस्तानी ब्लागर को भी चिह्नित किया है जो मूल रूप से तो श्रीनगर का ही रहने वाला है, लेकिन अब पाकिस्तान में जाकर बस गया है. पिछले साल पाकिस्तान से बातचीत के संबंध में दुबई में आयोजित कांफ्रेंस में शामिल होने के बाद से वह लगातार अपने ब्लाॅग के जरिये शुजात के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा था.
घटना के बाद पुलिस की ओर से जारी सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल पर बीच में बैठे आतंकी को नवीद जट माना जा रहा है. कलाई में काला बैंड, मेकअप तथा शारीरिक डीलडौल भी आतंकी जट से काफी मिलते-जुलते हैं.
गौरतलब है कि, गत 14 जून को प्रेस इन्क्लेव कालोनी में मोटरसाइकिल सवार तीन आतंकियों ने पत्रकार शुजात बुखारी के वाहन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं जिसमें शुजात के अलावा उनके दो पीएसओ भी मारे गए थे.
इस घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थन के नजदीक लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जारी कर हत्यारों की पहचान में लोगों से सहयोग की अपील की थी. फुटेज में एक मोटरसाइकिल पर तीन सवार दिख रहे थे जिनके चेहरे हेलमेट तथा मास्क से ढंके हुए थे. माना जा रहा है मोटरसाइकिल पर बीच में बैठा हुआ व्यक्ति पीएसओ का हथियार लेकर बैठा था.