-
ANI

अमरीका से बेहतर सड़कें बनवाने की बात करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, यहां एक महिला की मौत हो जाने पर उसके शव को ले जाने के लिए शव वाहन नहीं मिला. जिसके बाद बेटे को अपनी मां का शव मोटरसाइकिल पर बांध कर पोस्टमॉर्टम हाउस ले जाना पड़ा. घटना 7 जुलाई की बताई जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को महिला की मौत सांप काटने से हुई थी. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने की बात कही. महिला के बेटे ने सरकारी अस्पताल में फोन कर शव वाहन देने का अनुरोध किया, लेकिन उसे इसका जवाब नहीं मिला. आखिर में मायूस होकर बेटे ने अपनी मां के शव को मोटरसाइकिल पर ले जाने का फैसला किया और शव को मोटरसाइकिल पर बांधकर कई किलोमीटर दूर मोहनगढ़ स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचा.

घटना की तस्वीरें सामने आने के बाद अब अपर कलेक्टर ने पूरी घटना के जांच के आदेश दिए हैं.