-
ANI Screenshot

मेरठ में एक रेस्टोरेंट में एक दरोगा और महिला अधिवक्ता ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया. मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है. आरोप है कि अधिवक्ता दीप्ति चौधरी रात में मोहिउद्दीनपुर चौकी इंचार्ज के साथ कंकरखेड़ा बाईपास स्थित होटल में खाना खाने गई थी. इस दौरान नशे में उन्होंने होटल के कर्मचारियों ते साथ गाली-गलौच करते हुए हाथापाई की. बताया जा रहा है कि महिला इतने नशे में थी कि उसने दरोगा की सरकारी रिवॉल्वर होटल मालिक पर तान दी. इसके बाद मामला बढ़ा और होटल मालिक ने दरोगा को जमकर पीट दिया. शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को थाने लेकर पहुंची. जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, कंकरखेड़ा बाईपास स्थित एक होटल बीजेपी के पार्षद मनीष चौधरी का है. देर रात आरोपी महिला और दरोगा दोनों खाना खाने पहुंचे और जमकर बवाल किया. तभी होटल में मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाया और वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस आरोपी महिला का मेडिकल कराने जिला अस्पातल पहुंची, तो महिला वहां भी डॉक्टरों से भिड़ गई. मामला सामने आने के बाद आरोपी दरोगा के खिलाफ भी जांच बैठा दी गई है.

बताया जा रहा है कि दरोगा और महिला अधिवक्ता दोनों शराब के नशे में थे. किसी बात पर महिला अधिवक्ता भड़क गई और हंगामा करते हुए रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी, जिसके बाद रेस्टोरेंट मालिक ने दरोगा की पिटाई कर दी. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई. पुलिस ने महिला अधिवक्ता सहित दरोगा का मेडिकल कराया.

वीडियो के वायरल होने के बाद पीटने वाले दरोगा पर भी कार्रवाई करते हुए उसे पुलिस के आला अधिकारियों ने उसे लाइन हाजिर कर दिया है. रेस्टोरेंट मालिक मनीष चौधरी ने बताया कि दरोगा और उसकी मित्र पूरी तरह नशे में धुत थे. कुर्सियों पर बैठते ही उन्होंने गाली-गलौंच शुरू कर दी. दरोगा ने वर्दी का रौब दिखाया. दरोगा की अंटी में लगी पिस्टल को देखकर कर्मचारियों ने पास जाने तक की हिम्मत नहीं की. सूचना के बाद वो जैसे ही होटल पहुंचें तो दरोगा की महिला मित्र ने उनके साथ भी बदसलूकी की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.