राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीती रात शराब के नशे में धुत बीजेपी के एक नेता के बेटे ने अपनी गाड़ी से 4 लोगों को कुचल दिया. आरोपी अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से जयपुर के गांधीनगर स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर सो रहे 4 लोगों को रौंदा, जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई है. ये घटना गुरुवार रात की है. घटना के बाद कार चालक ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन फुटपाथ पर लगे होर्डिंग से कार टकराने व टायर फटने से वह कामयाब नहीं हो सका. हादसे में दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
Jaipur- Car hit people sleeping on a footpath, yesterday. 4 people were injured & admitted to hospital. This morning we were informed 2 of them have died. Prima facie suggests driver was drunk. Further investigation underway: Narendra, SHO #Rajasthan pic.twitter.com/bgfusxb5Th
— ANI (@ANI) August 31, 2018
आरोपी ड्राइवर का नाम भारत भूषण मीणा है और वह करौली का रहने वाला है. एनडीटीवी के मुताबक आरोपी भारत भूषण मीणा करौली जिले के बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष बद्रीनारायण मीणा का बेटा है. बद्रीनारायण मीणा सपोटरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी से टिकट मांग रहे हैं.
बताया जाता है कि आरोपी की गाड़ी पर भी राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के बैनर होर्डिंग लगे हुए हैं. पेशे से प्रॉपर्टी डीलर भारत शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी को तेज गति से चला रहा था.
घटना के वक़्त वहां मौजूद दूध सप्लाई करने वाले ट्रक के ड्राइवर और कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया. चश्मदीदों के मुताबिक भारत भूषण मीणा नशे में इतना चूर था कि गाड़ी से निकलते ही वो नीचे गिर गया. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है