-
Twitter / @ANI

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मोहम्मद अली जिन्ना को भारत की आजादी और तरक्की से जोड़ दिया। इस पर विवाद शुरू हुआ तो बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस में एंट्री लेने वाले शत्रुघ्न ने सफाई दे डाली। हालांकि, बयान मुद्दा बन गया है और कांग्रेस के साथ शत्रुघ्न पर चौतरफा हमले किए जा रहे हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता मजीद मेमन ने शत्रुघ्न के बयान पर कहा कि अमित शाह को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह (शत्रुघ्न सिन्हा) कल तक उन्हीं के साथ थे, यदि वह कुछ भी राष्ट्रविरोधी कहते हैं तो....। इतना ही मजीद मेमन भी इस बात के पक्ष में आ गए हैं कि जिन्ना ने आजादी की लड़ाई में बड़ा संघर्ष किया।

मजीद मेमन ने कहा, 'उन्होंने (जिन्ना) आजादी की लड़ाई में एक बड़ा संघर्ष किया। बस वह एक मुस्लिम थे इस वजह से आप नाराज हैं और शत्रुघ्न सिन्हा को राष्ट्र विरोधी कह रहे हैं।'

शत्रुघ्न के जिन्ना वाले बयान पर ओडिशा के मयूरभंज में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस में गए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं और अब वह कह रहे हैं कि जिन्ना भी महात्मा गांधी और सरदार पटेल की तरह एक महान व्यक्ति था। कांग्रेस के नेता अब जिन्ना की तारीफ कर रहे हैं, जिसने देश के टुकड़े करवा दिए। यह उनका चरित्र है।'

कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब सीट से चुनावी ताल ठोक रहे शत्रुघ्न ने कहा, 'मैंने जो भी कुछ कहा, उसकी वजह जुबान का फिसलना था। मैं उस वक्त मौलाना आजाद का नाम लेना चाह रहा था, लेकिन मेरे मुंह से मोहम्मद अली जिन्ना का नाम निकल गया। मैं अचंभित हूं। इसमें किसी तरह की गलती नहीं, जिसके लिए अफसोस किया जाए या माफी मांगी जाए। मैं प्रधानमंत्री मोदी की तरह मुद्दों को भटकाना नहीं जानता हूं। जब पीएम ने कहा कि 600 करोड़ लोगों को रोजगार दिया, तो उनके जुबान फिसलने पर कोई सवाल क्यों नहीं पूछा जाता है।'