-
REUTERS/Dado Ruvic/File Photo

व्हाट्सएप्प पर अब ग्रुप कॉलिंग ऑडियो-वीडियो फीचर की शुरुआत हो गई है. गौरतलब है कि कंपनी ने डेवलपर कॉन्फ्रेंस F8 में इसका ऐलान किया था. ग्रुप कॉलिंग वीडियो के लिए ही नहीं, बल्कि ऑडियो के लिए भी है. इसे दुनियाभर के iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए शुरू कर दिया गया है.

व्हाट्सएप्प के इस ग्रुप कॉलिंग फीचर में एक साथ चार लोग बात कर सकते हैं. ये चार लोग कहीं से भी हो सकते हैं. व्हाट्सएप्प के इस नए फीचर की मदद से यूजर्स कई दोस्तों के एक साथ वीडियो और ऑडियो कॉलिंग कर सकते हैं. यह फीचर वॉयस और वीडियो दोनों पर काम करेगा.

व्हाट्सएप्प ने फीचर लॉन्चिंग के मौके पर कहा, 'पिछले कुछ सालों में लोगों ने व्हाट्सएप्प पर वॉयस और वीडियो कॉल्स का आनंद उठाया है. हमारे यूजर्स ने हर दिन व्हाट्सएप्प कॉल्स पर 2 बिलियन से ज्यादा मिनट खर्च किए हैं. हम इस बात की घोषणा करके काफी उत्साहित हैं कि वॉयस और वीडियो के लिए ग्रुप कॉल आज से शुरू हो रही हैं.'

व्हाट्सएप्प ने बताया है कि फीचर को कुछ इस तरह तैयार किया गया है कि बहुत अच्छी नेटवर्क कंडीशंस ने होने पर भी यह काम करेगा और आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से एक साथ सीधे जुड़ सकेंगे.

वॉयस ग्रुप कॉल ऐसे करें

  • अपने लॉन्चर या होम स्क्रीन पर व्हाट्सएप्प खोलें.
  • अब उस यूजर को सेलेक्ट करें, जिसे आप कॉल करना चाहते हों.
  • दाएं ओर सबसे ऊपर दिए गए वॉयस कॉल बटन पर टैप करें.
  • कॉल कनेक्ट होने पर ऐड पार्टिसिपेंट बटन (किसी यूजर को ऐड करने वाला बटन) पर क्लिक करें. यह बटन दाहिनी ओर सबसे ऊपर होगा.
  • इसके बाद उस दूसरे पार्टिसिपेंट (दूसरे यूजर) को चुनें, जिसे आप वॉयस कॉल में ऐड करना चाहते हों. उसे कॉल करें और ऐड के बटन पर क्लिक करके जोड़ लें.
  • ऐसे ही पार्टिसिपेंट्स को ऐड कर आप चार लोगों से एक-साथ वॉयस कॉल पर बात कर सकते हैं.

ग्रुप वीडियो कॉल ऐसे करें

  • व्हाट्सएप्प पर जाएं.
  • इसके बाद कॉल टैब पर जाएं और नीचे दाएं कोने में डायलर बटन पर क्लिक करें.
  • अब आप जिसे सबसे पहले ग्रुप वीडियो कॉल से जोड़ना चाहते हों, उसे सेलेक्ट करें और वन-ऑन-वन वीडियो कॉल शुरू करने के लिए वीडियो बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ऐड पार्टिसिपेंट ऑप्शन पर क्लिक करें और जिस दूसरे व्यक्ति को जोड़ना चाहते हैं, उसे चुनने के बाद कॉल करें और ऐड बटन को क्लिक करके वीडियो कॉल से जोड़ लें.
  • इसी तरह और लोगों को भी कॉल में जोड़ें.

इसके अलावा व्हाट्सएप्प ने यूजर्स को यह भी भरोसा दिलाया है कि उनके मैसेज की ही तरह ग्रुप्स कॉल्स एंड-टू इनक्रिप्टेड हैं. ऐसे में जो लोग प्राइवेसी या अपने कॉल की रिकॉर्डिंग को लेकर फिक्र में हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है.