-
Reuters

मशहूर सोशल नेटवर्किंग मेसेजिंग मोबाइल एप्लीकेशन व्हाट्सएप के प्रमुख ने सभी भारतीय यूजर्स के लिए पेमेंट सर्विसेज की शुरुआत के लिए औपचारिक अनुमति को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक को लेटर लिखा है. फेसबुक इंक की सहायक कंपनी व्हाट्सएप फिलहाल पिछले कई महीनों से भारत में करीब 10 लाख यूजर्स के माध्यम से वाट्सएप पेमेंट्स नामक अपनी पेमेंट सर्विस का परीक्षण कर रही है.

कंपनी ने आरबीआई के गवर्नर को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि यह सेवा देशभर में उसके सभी 20 करोड़ यूजर्स को मुहैया कराने की औपचारिक इजाजत दी जाए.

व्हाट्सएप ने करीब दस लाख यूजर्स के साथ पेमेंट सर्विस का ट्रायल शुरू किया था. हालांकि इसके कई महीने बीत जाने पर भी उसे यह सेवा शुरू करने के लिए आरबीआई से मंजूरी नहीं मिली है.

व्हाट्सएप करीब दो साल से पेमेंट सर्विसेज की अपनी योजना को लेकर सरकार से संपर्क में है. वहीं उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी गूगल अपनी पेमेंट सर्विसेज को आगे बढ़ा चुकी है.

आरबीआई प्रमुख को संबोधित पत्र में व्हाट्सएप के प्रमुख क्रिस डेनियल्स ने कहा कि कंपनी भारत सरकार की भीम यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के अनुकूल व्हाट्सएप पेमेंट्स सर्विस देशभर में अपने सभी यूजर्स को मुहैया कराने की औपचारिक इजाजत मांगती है.साथ ही व्हाट्सएप के साझीदार बैंकों ने भी औपचारिक अनुमति के लिए लेटर लिखा है