कांग्रेस की नवनियुक्त महासचिव और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी भी टि्वटर पर आ गई हैं. कांग्रेस की ओर से सुबह ट्वीट किया गया कि प्रियंका गांधी वाड्रा अब ट्विटर पर आ गई हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा ट्विटर पर @priyankagandhi के नाम से हैं.
ट्विटर अकाउंट के अनुसार, प्रियंका गांधी वाड्रा का ये अकाउंट 10 फरवरी देर रात 10.45 मिनट पर बना है. प्रियंका के टि्वटर पर आते ही कुछ ही देर में उनके फॉलोवर्स की संख्या 33 हजार पार हो गई. खबर लिखे जाने तक उनकी फॉलोवर्स की संख्या 33,500 थी.
इसके अलावा प्रियंका अभी तक सात लोगों को फॉलो कर रही हैं. इनमें राहुल गांधी सहित सभी कांग्रेस नेता ही हैं. जिन कांग्रेस नेताओं को प्रियंका गांधी फॉलो कर रही हैं, उनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस पार्टी का हैंडल, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, रणदीप सुरजेवाला और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं. प्रियंका गांधी के इस वैरिफाइड टि्वटर हैंडल से अभी तक एक भी ट्वीट नहीं हुआ है.
साफ है कि सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म आम जनता से जुड़ने का बेहद अच्छा मंच है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते काफी लंबे समय से ट्विटर पर हैं और लोगों को साधते रहे हैं, इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी ट्विटर पर रहकर मोदी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. राहुल गांधी ट्विटर के जरिए ना सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हैं, इनमें भी वह शायराना अंदाज में प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हैं.