-
सांकेतिक तस्वीरक्रिएटिव कॉमन्स

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में विवाद के बाद एक युवक ने कुल्हाड़ी मारकर मां और बहन की हत्या कर दी। मुंगेली जिले के पुलिस अधिकारियों ने गुरूवार को बताया कि मुंगेली शहर के रामगोपाल वार्ड के पुलपारा निवासी अनिल यादव उर्फ सोनू (25 वर्ष) ने विवाद के बाद मां सुनीता यादव (45 वर्ष) और बहन मधु (19 वर्ष) पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

इस हमले में सुनीता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल मधु ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिवार मजदूरी करके अपना जीवनयापन करता है। आरोपी अनिल इस परिवार का बड़ा बेटा है और कोई काम नहीं करता जिसके कारण परिवार में अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती थी।

सुबह जब मां सुनीता यादव अनिल को समझा रही थी कि तभी अनिल नाराज हो गया और आवेश में आकर मां की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी तथा बीच बचाव करने गई बहन को घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि मां की हत्या करने के बाद अनिल लगभग आधा घंटे तक कुल्हाड़ी लहराता हुआ आसपास घूमता रहा।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल पहुंचा और अनिल को काबू में किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया पुलिस दल ने सुनीता यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं मधु की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान भेजा गया जहां इलाज के दौरान मधु ने भी दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई/भाषा द्वारा लिखा गया है.