ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर टेस्ट सीरीज जीतने का ऐतिहासिक कारनामा करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अब अवॉर्ड का एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना डाला है. भारतीय टीम के कप्तान कोहली आईसीसी के सालाना पुरस्कारों में व्यक्तिगत सम्मानों की श्रेणी में क्लीन स्वीप करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
उन्होंने टेस्ट, वनडे और साल के ओवरऑल बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड अपने नाम किया. उन्हें आईसीसी ने साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से भरे टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान भी घोषित किया. कोहली को आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द इयर (सर गारिफील्ड सोबर्स ट्रोफी), आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर और आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर के खिताब के लिए चुना गया है. क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी क्रिकेटर को एक ही साल यह तीनों प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए चुना हो.
विराट कोहली की कप्तानी में वर्ष 2018 में भारत की टेस्ट और वनडे टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के देश में टेस्ट सीरीज में हराने वाली पहली एशियाई टीम बनने का गौरव हासिल किया था. विराट ने वर्ष 2018 में 13 टेस्ट में पांच शतक की मदद से 1322 रन बनाए थे जबकि 14 वनडे इंटरनेशनल में वे छह शतक के साथ 1202 रन बनाने में सफल रहे थे.
आईसीसी ने विराट कोहली को साल 2018 की परफॉर्मेंस के आधार पर अपनी दोनों टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान भी चुना है. विराट के अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी की इन दोनों टीमों में जगह मिली है. इस टीम का चयन आईसीसी वोटिंग अकादमी करती है जिसमें पूर्व खिलाड़ियों सहित मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग के सदस्य शामिल होते हैं.
इसके अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. वहीं वनडे टीम में विराट और बुमराह के अलावा भारत से ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और चाइनामैन बोलर कुलदीप यादव को भी चुना गया है.
आईसीसी ने विराट कोहली को क्रिकेटर ऑफ द इयर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर और वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर भी चुना है. यह पहला मौका है, जब विराट को आईसीसी का टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर का खिताब मिला हो, जबकि वनडे क्रिकेट के लिए यह लगातार दूसरी बार है, जब उन्हें वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया हो. साल 2018 में विराट को यह खिताब मिला था. विराट ने साल 2018 में वनडे क्रिकेट में 133.55 के औसत से कुल 1202 रन बनाए. इसी साल उन्होंने वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने की उपलब्धि भी हासिल की.
अवॉर्ड जीतने के बाद आईसीसी ने अपने टि्वटर अकाउंट पर विराट कोहली की प्रतिक्रिया का एक विडियो भी पोस्ट किया है. इस विडियो में विराट ने कहा, 'लगातार दूसरी बार यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतकर खुश हूं. जब टीम ने पूरे कैलेंडर साल में बेहतर किया हो और उसमें मेरी परफॉर्मेंस का भी योगदान हो, तो अच्छा महसूस होता है.'
ICC Men's Cricketer of the Year ✅
— ICC (@ICC) January 22, 2019
ICC Men's Test Cricketer of the Year ✅
ICC Men's ODI Cricketer of the Year ✅
Captain of ICC Test Team of the Year ✅
Captain of ICC Men's ODI Team of the Year ✅
Let's hear from the man himself, @imvKohli! #ICCAwards ? pic.twitter.com/3M2pxyC44n
विराट ने कहा, 'आईसीसी द्वारा अवॉर्ड देने की पहल से क्रिकेटरों को और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती. मेरे लिए यह साल (2018) शानदार बीता. मैंने शायद ऐसी कल्पना भी नहीं की थी. अगर आपके इरादे पोजिटिव हो और आप कड़ी मेहनत करें, तो ऐसे ही परिणाम सामने आते हैं. मुझे लगता है खिलाड़ी का इरादा टीम की बेहतरी के लिए खेलना ही होता है.'
आईसीसी ने अपनी इस टीम को बैटिंग क्रम के अनुसार घोषित किया है. भारत के अलावा इस टीम में न्यूजीलैंड से 3, श्री लंका, विडींज, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है.
न्यूजीलैंड के टॉम लैथम के साथ श्री लंका के दिमुथ करुणारत्ने को ओपनिंग बल्लेबाज के रूप मौका मिला है. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को नंबर 3 पर और कप्तान विराट कोहली को नंबर 4 पर चुना गया है. विराट भारत के लिए भी टेस्ट टीम में नंबर 4 पर बैटिंग करते हैं.
5 नंबर पर न्यू जीलैंड के हेनरी निकोल्स, 6 नंबर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, नंबर 7 पर जेसन होल्डर (वेस्ट इंडीज), 8 पर कगीसो रबाडा (साउथ अफ्रीका), 9 नंबर पर नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), 10 नंबर पर जसप्रीत बुमराह (भारत) और 11वें खिलाड़ी के रूप में मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान) को मौका मिला है.
आईसीसी की वनडे टीम की बात करें, तो इस टीम में सबसे ज्यादा भारत और इंग्लैंड के 4- 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसके बाद न्यू जीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से एक-एक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
आईसीसी की वर्ष 2018 की टेस्ट टीम: टॉम लैथम (न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (भारत, कप्तान), हैनरी निकोलस (न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत (भारत), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), कागिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह (भारत) और मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान).
Congratulations to the ICC Test Team of the Year 2018!
— ICC (@ICC) January 22, 2019
?? @Tomlatham2
?? @IamDimuth
?? Kane Williamson
?? @imVkohli (c)
?? @HenryNicholls27
?? @RishabPant777
? @Jaseholder98
?? @KagisoRabada25
?? @NathLyon421
?? @Jaspritbumrah93
?? @Mohmmadabbas111
➡️ https://t.co/ju3tzAxwc8 pic.twitter.com/0H28spZUmm
आईसीसी की वर्ष 2018 की वनडे टीम: रोहित शर्मा (भारत), जॉनी बेयरस्टॉ (इंग्लैंड), विराट कोहली (भारत, कप्तान), जो रूट (इंग्लैंड), रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड, विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान), कुलदीप यादव (भारत) और जसप्रीत बुमराह (भारत).
Presenting the ICC Men's ODI Team of the Year 2018! ?
— ICC (@ICC) January 22, 2019
?? @ImRo45
??????? @jbairstow21
?? @imVkohli (c)
??????? @root66
?? @RossLTaylor
??????? @josbuttler (wk)
??????? @benstokes38
?? @Mustafiz90
?? @rashidkhan_19
?? @imkuldeep18
?? @Jaspritbumrah93
➡️ https://t.co/EaCjC7szqs#ICCAwards ? pic.twitter.com/dg64VGuXiZ