-
Reuters

वेस्ट इंडीज दौरे के लिए रविवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। 3 अगस्त से शुरू हो रहे दौरे के लिए मुंबई में रविवार को मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने करीब तीन घंटे चली बैठक के बाद टी-20, वनडे और टेस्ट के लिए टीमों की घोषणा की। बैठक मुंबई में बीसीसीआई के क्रिकेट सेंटर में हुई और कप्तान विराट कोहली भी इसका हिस्सा थे।

टी-20 और वनडे सीरीज के लिए ऋषभ पंत विकेटकीपर होंगे, जबकि कप्तानी विराट कोहली ही करेंगे। वहीं, टेस्ट में ऋद्धिमान साहा को पंत के साथ अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर की वनडे और टी-20 इंटरनेशनल स्क्वॉड में वापसी हुई है।

पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने जहां एक दिन पहले ही साफ कर दिया कि वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे तो विराट कोहली ने आराम से इनकार किया था। बता दें कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय सीनियर चयन समिति ने मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में बैठक के बाद टीम का ऐलान किया। इस मीटिंग में कप्तान विराट कोहली ने भी हिस्सा लिया।

पूर्व कप्तान एमएस धोनी के अलावा दौरे में वनडे और टी20 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी आराम मिला है। ये सभी खिलाड़ी लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। टेस्ट टीम में शिखर धवन को शामिल नहीं किया गया है। वहीं, बुमराह को टेस्ट टीम में जगह दी गई है। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी को टेस्ट टीम में जगह दी गई है। टेस्ट टीम में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की भी वापसी हुई है।

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की भी टीम में वापसी हुई है। आईपीएल 2018 के दौरान लगी चोट से उबरने के लिए कंधे के आपरेशन के बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। साहा ने पिछला टेस्ट जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका में खेला था। राजस्थान के लेग स्पिनर राहुल चाहर को आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम टी20 टीम में जगह के रूप में मिला है। वह तेज गेंदबाज दीपक चाहर के रिश्ते में छोटे भाई हैं। दीपक को भी टी20 टीम में जगह मिली है।

टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी

वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव

भारत बनाम वेस्टइंडीज- मैच शेड्यूल

पहला टी-20: 3 अगस्त 2019, रात 8:00, फ्लोरिडा

दूसरा टी-20: 4 अगस्त 2019, रात 8:00, फ्लोरिडा

तीसरा टी-20: 6 अगस्त 2019, रात 8:00, गुयाना

पहला वनडे: 8 अगस्त 2019, शाम 7:00, गुयाना

दूसरा वनडे: 11 अगस्त 2019, शाम 7:00, त्रिनिदाद

तीसरा वनडे: 14 अगस्त 2019, शाम 7:00, त्रिनिदाद

पहला टेस्ट: 22-26 अगस्त, शाम 7:00, एंटिगुआ

दूसरा टेस्ट: 30 अगस्त से 3 सितंबर, रात 8:00, जमैका