-
Twitter

भारत ने वेस्ट इंडीज को तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के पहले मैच 6 विकेट से मात दी। वेस्ट इंडीज ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 207 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। शिमरॉन हेटमायर ने हाफ सेंचुरी बनाई। इसके जवाब में भारत ने विराट कोहली के धमाकेदार 94 नाबाद रनों की मदद से 4 विकेट पर 209 रन बनाकर मैच जीत लिया। लोकेश राहुल ने 40 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली।

भारतीय कप्तान की इस पारी की खूब तारीफ हो रही है। बॉलिवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने भी कोहली की इस आतिशी पारी की तारीफ की। इसके बाद कोहली ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी।

अमिताभ ने कोहली की तारीफ के लिए फिल्मी डॉयलॉग का इस्तेमाल किया। अमिताभ की फिल्मों के डॉयलॉग बहुत शानदार रहे हैं। उनके कई डॉयलॉग अब किंदवंती तक बन चुके हैं। कोहली की तारीफ के लिए अमिताभ ने मनमोहन देसाई निर्देशित अपनी फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' का डॉयलॉग बोला।

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'यार कितनी बार बोला मई तेरे को ...की विराट को मत छेड़, मत छेड़, मत छेड़ पन सुनताइच किधर है तुम। अभी पर्ची लिख के दे दिया ना हाथ में। देख देख ...वेस्ट इंडीज का चेहरा देख ... कितना मारा उसको, कितना मारा ।'

दरअसल अमिताभ की फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' में एक गुंडे जिबिस्को से पिटने के बाद आइने के सामने खड़े होकर वह ऐसा ही डायलॉग बोलते हैं । इसे हिन्दी सिनेमा के सबसे मशहूर कामेडी डायलाग में से एक माना जाता है।

अमिताभ की तारीफ पर कोहली ने उनका आभार जताया। कोहली ने अमिताभ के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी, 'मुझे यह डायलॉग बहुत पसंद है सर। आप हमेशा एक प्रेरणास्रोत हैं।'

हैदराबाद में हुए इस टी20 मुकाबले में कोहली ने अपने टी20 इंटरनैशनल करियर की 23वीं हाफ सेंचुरी लगाई। यह कोहली के टी20 इंटरनैशनल करियर का सर्वाधिक स्कोर भी था। कोहली ने 23वीं बार 50+ स्कोर बनाकर रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा जिन्होंने 18 हाफ सेंचुरी और 4 सेंचुरी बनाई हैं।

कोहली हालांकि इस पारी की शुरुआत में थोड़ा स्ट्रगल कर रहे थे लेकिन एक बार सेट होने के बाद उन्होंने विंडीज टीम के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी आईएएनएस द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.