-
ANI

भारतीय वायुसेना के बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के पाकिस्तान में 60 घंटे बिता कर वतन वापस लौटने के बाद सोशल मीडिया पर हर किसी ने दिल खोलकर उनका स्वागत किया. उनका जादू युवाओं में जमकर बोल रहा है. खासकर उनकी मूछों का स्टाइल लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोगों ने भी अपनी मूंछों का स्टाइल वैसे ही रखना शुरू कर दिया है. अब सोशल मीडिया पर उनकी मूंछें फैशन ट्रेंड बन कर उभरी हैं और युवा उनके जैसी मूछें रखने के लिए नजदीकी सलून का रुख कर रहे हैं.

उनकी मूंछों पर न जाने कितने लोग फिदा हो गये हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उनकी मूंछों की जम कर तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि मूंछें हो, तो अभिनंदन जैसी, वरना न ही हों. वहीं, बहुत सारे लोगों का कहना है कि वह उनकी तरह मूंछें रखेंगे. फेसबुक और ट्विटर पर अभिनंदन की मूंछों की इस कदर चर्चा हो रही है, जैसे उनकी मूंछें अगला फैशन ट्रेंड बनने वाली हैं. अनेक लोगों ने तो फेसबुक पर उनकी मूंछों का स्टाइल पोस्ट कर इसे अभिनंदन और उनकी वीरता का प्रतीक बना दिया. आलम यह है कि लोगों ने उनकी मूंछों जैसी मूछें बनवाने लगे हैं.

बेंगलूरू से सामने आई ताजा तस्वीर में एक शख्स ने हूबहू अभिनंदन का हेयरस्टाइल और मुस्टैच स्टाइल रखा है. मोहम्मद चांद नाम का यह शख्स अभिनंदन का बहुत बड़ा फैन बन गया है. चांद ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, '' मैं विंग कमांडर अभिनंदन का बहुत बड़ा फैन हूं, हम उन्हें फॉलो कर रहे हैं. मुझे उनका स्टाइल काफी पसंद है. वे एक सच्चे हीरो हैं, मैं बहुत खुश हैं.'' अभिनंदन की स्टाइल फॉलो करने वाले चांद इकलौते शख्स नहीं हैं.

अभिनंदन स्टाइल मूछों के लिए युवा स्टाइलिस्ट्स के अपॉइंटमेंट हासिल करने में लगे हैं. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर 'वियर इट लाइक अभिनंदन' हिट हो रहा है और लोग अपनी मूछों के साथ फोटो शेयर कर रहे हैं.

-
ANI

सोशल मीडिया में बहुत से लोगों ने अभिनंदन की मूंछों पर स्केच बनाए और लिखा. वहीं, अमूल ने मूंछों पर एक विज्ञापन वीडियो बनाया. 2 मार्च को अमलू ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो का कैप्शन है- #Amul Mooch: अमूल की तरफ से अभिनंदन के लिए. 24 घंटे के अंदर ही इस वीडियो को 170,000 व्यू और 3000 लाइक मिल चुके हैं.

गौरतलब है कि 27 फरवरी को सुबह अभिनंदन पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराने के बाद पाकिस्तान की सीमा के पास चले गए. जहां उनका मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे पहले कोई बड़ी घटना होती अभिनंदन पैराशूट से नीचे कूद गए. लेकिन दुर्भाग्य वह पैराशूट पाकिस्तान की सीमा के अंदर चला गया जहां उनको पकड़ लिया गया. उनको साथ कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट भी की. पाकिस्तान की सेना के जवानों के आने से पहले उन्होंने जरूरी कागजात को नष्ट कर दिया.

बाद में उनसे पूछताछ का एक वीडियो भी जारी किया गया जिसमें उन्होंने अपने बारे में थोड़ी जानकारी लेकिन इसके अलावा कुछ भी नहीं बताया. दुश्मन की कैद में 60 घंटे बिताने के बाद पाकिस्तान ने भारत की कूटनीतिक दबाव के चलते अभिनंदन को रिहा कर दिया. अभिनंदन का पूरे देश में हीरो की तरह स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके पराक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि अब डिक्शनरी में अभिनंदन का अर्थ बदल जाएगा.