सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीररायटर्स

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुक्रवार की सुबह एक निर्माणाधीन पुल की रेलिंग का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह बाबतपुर रोड पर हुआ. हालांकि निर्माण के दौरान सुरक्षा के इंतजाम अपनाए जाने और निर्माण स्थल पर लोगों और वाहनों की आवाजाही पहले से ही रोके जाने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया और जानोमाल की कोई हानि नहीं हुई. बताया गया है कि इस पुल पर कल ही रेलिंग लगाई गई थी जो शुक्रवार की सुबह गिर गई. ऐसे में पुल का निर्माण करने वाली कंपनी पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

इससे पहले बीते महीने की 15 तारीख को भी वाराणसी के ही कैंट इलाके में एक निर्माणाधीन पुल की बीम गिर गई थी जिसकी चपेट में कई गाड़ियां भी आई थीं. इस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई थी और 10 लोग घायल हो गए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 48 घंटे के भीतर हादसे की रिपोर्ट मांगी थी. राज्य सरकार ने पुल के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर समेत चार अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित भी कर दिया था.