-
सांकेतिक तस्वीररायटर्स

देशभर में वर्ष 2014-18 के बीच बलात्कार के 1.75 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए और इस दौरान मध्य प्रदेश में सबसे अधिक मामले सामने आए। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के ताजा आंकड़ों में यह सामने आया है।

गृह मंत्रालय के अधीन आने वाली केंद्रीय एजेंसी के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2016 में बलात्कार के सबसे अधिक 38,947 मामले दर्ज किए गए। देशभर में वर्ष 2014 में 36,739 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए थे जबकि 2015 में 34,094 मामले, 2017 में 32,559 मामले जबकि 2018 में 33,356 मामले दर्ज किए गए।

एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इन पांच वर्षों के दौरान देशभर में कुल 1,75,695 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए।

पांच वर्षों के दौरान 25,259 मामलों के साथ इस सूची में मध्य प्रदेश अव्वल रहा और इसके बाद उत्तर प्रदेश में 19,406 मामले जबकि राजस्थान में 18,542 मामले और महाराष्ट्र में 15,613 बलात्कार के केस दर्ज किए गए। इस दौरान असम में 8,889 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए जबकि दिल्ली में 8,693 और छत्तीसगढ़ में 8,592 ऐसे मामले दर्ज किए गए।

प्रतिशत के तहत देखें तो वर्ष 2018 में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों का यह 8.8 प्रतिशत रहा जबकि वर्ष 2017 में 9.04 प्रतिशत, 2016 में 11.49 प्रतिशत, 2015 में 10.35 प्रतिशत और 2014 में 10.82 प्रतिशत रहा।

एनसीआरबी देशभर में होने वाले अपराधों का डेटा इकट्ठा करने का काम करता है।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.