हाल ही में एक अपराध का मामला फिर सामने आया है जिसे सुनकर हैरान रह जाएंगे. उत्तर प्रदेश के कानपुर के इस मामले में पति-पत्नी के बीच हो रही लड़ाई में पति को पत्नी का पलटकर जवाब देना बेहद खल गया और इसके बाद उसने वो किया जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. जी हाँ, खबरों के अनुसार उसके बाद गुस्साए पति ने पत्नी की जीभ काट डाली ताकि वह कभी बोल ही ना पाए.
पीड़ित का आरोप है कि इस घटना के बाद भी ससुराल वालों ने उसे 10 दिनों तक बंधक बना कर रखा. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति और ससुराल वालों पर मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन कार्रवाई नहीं की. पीड़िता का कहना है कि आरोपी, दरोगा का बेटा है जिसकी इसलिए पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही
बता दें कि बर्रा की रहने वाली वन्दना की शादी बर्रा कर्रही में रहने वाले दरोगा इन्द्र कुमार के बेटे आकाश राज से हुई थी. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले और अधिक दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे. पिछले दिनों बेटी पैदा होने के बाद ससुराल वाले वन्दना का और अधिक उत्पीड़न और मारपीट करने लगे. आरोप है कि 6 नवम्बर को पति ने मारपीट करने के बाद धारदार वस्तु से उसकी जीभ काट दी. जिसके बाद उसकी जीभ का स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया.
वन्दना का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे 15 नवम्बर तक घर में बंधक बना कर रखा. किसी तरह मौका पाकर वन्दना ने अपने पिता को फोन किया. जिस पर वह उसे साथ ले आए और बर्रा थाने में शिकायत दर्ज करायी. थाने में मारपीट,दहेज उत्पीड़न और गाली गलौज की धाराओं में मामला दर्ज कराया.
वहीं पीड़ित पक्ष का आरोप है कि युवती के ससुर इन्द्रकुमार पुलिस विभाग में दरोगा हैं जो हरदोई में तैनात हैं. जिसके चलते स्थानीय बर्रा पुलिस मामले में कार्रवाई करने से बच रही है. पीड़िता ने इंसाफ के लिए एसएसपी से गुहार लगायी. एसएसपी ने युवती की हालत को देख एसओ बर्रा को फटकार लगायी साथ तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए