उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक प्रेमी के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है. प्रेमिका से मुलाकात के दौरान पकड़े जाने पर लोगों ने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया. हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.आरोप है कि लड़की के घरवालों ने गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठाया.
मामला गोरखपुर जिले के खजनी थानाक्षेत्र के महुआ डाबर क्षेत्र का है. जहां एक युवक अपनी प्रेमिका से मुलाकात करने पहुंचा था. इसकी भनक लड़की के घरवालों को लग गई तो वे मौके पहुंचे और पहले युवक की जमकर पिटाई की, उसके बाद उसका लिंग काट दिया.
पीड़ित लड़के की उम्र 20 वर्ष है, जबकि लड़की 11वीं की छात्रा है. पुलिस के मुताबिक लड़की के घरवालों का कहना है कि उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया, जिसके बाद उन्होंने लड़के की पिटाई की और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया.
लड़की के सामने ही परिवार वालों ने उसके प्रेमी की जमकर पिटाई की और फिर उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया. पार्ट को दोबारा शरीर से जोड़ा न जा सके इसके लिए घर वालों ने कटे हुए हिस्से को गंदी जगह पर फेंक दिया. वहीं खून से लथपथ हालत में लड़के को देख गांववालों ने एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल भेजा. लड़के की हालत खराब होने पर घरवाले लड़के को लेकर केजीएसएसी लखनऊ रवाना हो गए.
पुलिस ने इस मामले में मामले में युवक की मां की तहरीर पर धारा 323 व 326 के तहत खजनी थाने में मुकदमा दर्ज किया है और लड़की के पिता, भाई और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.